लॉन टेनिस…महिला एकल में महाराष्ट्र और गुजरात के बीच फाइनल मुकाबला आज

राष्ट्रीय खेलों के 10वें दिन लॉन टेनिस के सेमीफाइनल मुकाबले में महाराष्ट्र की महिला एकल और कर्नाटक की पुरुष एकल टीम ने जीत हासिल कर फाइनल में जगह बनाई। आज शुक्रवार को महिला एकल में महाराष्ट्र और गुजरात के बीच फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। इसके अलावा पुरुष एकल में कर्नाटक और तमिलनाडु की टीमें आमने-सामने होंगी।

देहरादून के परेड ग्राउंड में बृहस्पतिवार को लॉन टेनिस का सेमीफाइनल मुकाबला खेला गया। महिला एकल में महाराष्ट्र की अकांक्षा निट्टूरी ने तमिलनाडु की दिया रमेश को 7-5, 6-4 के स्कोर से और वैश्नवी आडकर ने लक्ष्मीप्रभा अरुनकुमार को 7-6(6), 6-3 के स्कोर से हराया। वहीं, हरियाणा और गुजरात के बीच हुए मुकाबले में जील देसाई ने हरियाणा की अंजली राठी को 6-1, 6-3, 6-7(1) के स्कोर से और वैदेही चौधरी ने हरियाणा की अदिति रावत को 6-1, 6-2 से हराकर मुकाबला जीत लिया।

पुरुष में एकल और युगल दोनों मुकाबले हुए। इसमें सर्विसेज स्पोर्ट्स कंट्रोल बोर्ड के ऋषभ अग्रवाल ने कर्नाटक के निक्की के पूनाचा को 6-4, 6-1, 6-1 के स्कोर से, कर्नाटक के प्रज्वल देव ने एसएससीबी के इशाक इकबाल को 6-2, 3-6, 6-3 के स्कोर से, महाराष्ट्र के अर्नव विजय पार्कर ने तमिलनाडु के अभिवन एस. संजीव को 6-3, 7-6(3), तमिलनाडु के मनीष सुरेश कुमार ने महाराष्ट्र के विजय कुमार प्रसाद को 6-1, 6-2 के स्कोर से से हराया।

जबकि युगल में कर्नाटक के प्रज्वल देव और निक्की के. पूनाचा की जोड़ी ने एसएससीबी के ऋषभ अग्रवाल और फैजल कमल को 6-3, 6-4 के स्कोर से और तमिलनाडु के लोहिथ आक्षा बथरीनाथ की जोड़ी ने महाराष्ट्र के विजय कुमार प्रसाद और संदेश दात्तरेय को 6-2, 6-7(1), 10-6 के स्कोर से मात दी।

Back to top button