डॉग लवर थी महिला, पाले थे 2 कुत्ते, घर में अचानक हो गई मौत

कहा जाता है, दुनिया में 2 तरह के लोग होते हैं, एक वो जो कैट लवर होते हैं और दूसरे वो जो डॉग लवर होते हैं. ये दोनों ही लोग अपने पालतू जानवरों से बहुत प्यार करते हैं. रोमानिया में भी ऐसी ही एक डॉग लवर महिला थी जिसे कुत्ते इतने पसंद था कि उसने 2 कुत्ते पाल रखे थे. पर अचानक उसकी घर में ही मौत हो गई. जब पुलिस घटनास्थल पर पहुंची, तो नजारा देखकर उनके होश उड़ गए, वो इसलिए क्योंकि जिन कुत्तों से वो इतना प्यार करती थी, वही उसके शरीर को खाने लगे थे!

डेली मेल न्यूज वेबसाइट के अनुसार रोमानिया के बूचारेस्ट में 34 साल की एड्रिआना नेगो (Adriana Neagoe) रहा करती थीं जिसे लोग एंडा साशा के नाम से भी जानते थे. करीब हफ्तेभर से वो दिखाई नहीं दी थीं, लोगों को पता ही नहीं चल पा रहा था कि वो कहां हैं. तब उनकी बहन मारिया एलेक्सैंडर ने पुलिस से संपर्क किया. जब उनकी मौत की सूचना मिली तो मारिया ने भी सोशल मीडिया पर पोस्ट लिखकर दुख व्यक्त किया.

पुलिस घर पहुंची तो नजारा देख उड़े होश
हुआ यूं कि पुलिस को जब पता चला कि एड्रिआना कुछ दिनों से न ही किसी की कॉल उठा रही हैं और न ही उन्हें किसी ने देखा है, तो वो फौरन उनके घर पहुंची. फायर फाइटर्स ने उनके घर का दरवाजा तोड़ा और अंदर घुसकर उन सभी के होश उड़ गए. वो इसलिए क्योंकि उनके शरीर के टुकड़े नोचकर निकाले गए थे. तब पता चला कि कई दिनों से उनकी लाश घर में पड़ी है और कुत्तों को इतने दिनों से खाना नहीं मिला, तो वो एड्रिआना के ही शरीर को खाने लगे. महिला के शरीर को पोस्ट मॉर्टेम के लिए भेज दिया गया और कुत्तों को गॉर्ज काउंटी काउंसिल के कर्मचारी लेते गए.

कुत्ते खाने लगे महिला का शरीर
फिलहाल ये नहीं पता चल पाया है कि महिला की मौत कैसे हुई, पर कुत्ते भूखे थे और उन्हें कई दिनों से कुछ खाने को नहीं मिला तो वो अपनी मालकिन की लाश को ही खाने लगे. वो पग प्रजाति के कुत्ते थे जिन्हें काफी क्यूट और सीधा-सादा माना जाता है, इस वजह से बहुत लोग पग को पालते हैं. इस घटना के बाद सोशल मीडिया पर लोगों ने महिला को श्रद्धांजलि भी दी.

Back to top button