Lava का कमाल! सस्ती कीमत में लॉन्च किया डुअल डिस्प्ले वाला फोन
घरेलू कंपनी लावा ने न्यू ईयर से पहले अपने ग्राहकों को शानदार तोहफा दिया है। कंपनी किफायती सेगमेंट में नया स्मार्टफोन लेकर आई है। Lave Blaze Duo 5G के नाम से आए फोन में डुअल डिस्प्ले मिलती है, जो इसे बाकी फोन से यूनीक बनाती है। इसमें मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7025 प्रोसेसर और पावर के लिए बड़ी बैटरी जैसी खूबियां दी गई हैं। इसमें 3D कर्व्ड डिस्प्ले है। इस फीचर पैक्ड स्मार्टफोन की कीमत कितनी है और इसमें क्या स्पेक्स दिए गए हैं। आइए, जानते हैं।
Lave Blaze Duo: कीमत और वेरिएंट
6GB रैम + 128GB स्टोरेज: 16,999 रुपये
8GB रैम + 128GB स्टोरेज: 17,999 रुपये
कलर: सेलेस्टियल ब्लू और आर्कटिक व्हाइट
अवेलेबिलिटी और शुरुआती ऑफर
लावा ब्लेज डुओ 5G ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म अमेजन इंडिया पर 20 दिसंबर से बिक्री के लिए आने वाला है। ग्राहक 22 दिसंबर तक HDFC बैंक के डेबिट और क्रेडिट कार्ड पर 2,000 रुपये की बैंक छूट का लाभ उठा सकते हैं।
कैसे हैं स्पेसिफिकेशन
लावा ब्लेज डुओ में 120Hz रिफ्रेश रेट वाला 6.67-इंच 3D कर्व्ड एमोलेड डिस्प्ले है। रियर कैमरा मॉड्यूल के बगल में पीछे की तरफ एक सेकेंडरी 1.58 इंच एमोलेड डिस्प्ले भी है, जो रियर कैमरे से सेल्फी लेने, कॉल रिसीव करने, नोटिफिकेशन देखने, म्यूजिक कंट्रोल करने समेत कई फंक्शनलिटी प्रदान करता है। पीछे की तरफ डुअल-कैमरा सिस्टम है, जिसमें 64MP का प्राइमरी सेंसर और 2MP का मैक्रो कैमरा है।
इसमें 16MP का कैमरा सेंसर है। फोन में MediaTek Dimensity 7025 प्रोसेसर दिया गया है। इसमें वर्चुअल रैम का सपोर्ट मिलता है। स्मार्टफोन 5,000mAh की बैटरी से लैस है। यह USB-C के जरिए 33W फास्ट वायर्ड चार्जिंग को सपोर्ट करता है।
लावा ब्लेज डुओ 5G
प्राइमरी डिस्प्ले: 6.67-इंच 3D कर्व्ड एमोलेड, FHD+ रेजॉल्यूशन, 120Hz रिफ्रेश रेट
सेकेंडरी डिस्प्ले: 1.58-इंच एमोलेड
प्रोसेसर: मीडियाटेक डाइमेंशन 7025
रैम: 8GB / 6GB (LPDDR5)
स्टोरेज: 128GB UFS 3.1
रियर कैमरा: 64MP + 2MP मैक्रो
फ्रंट कैमरा: 16MP
बैटरी: 5000mAh
चार्जिंग: 33W वायर्ड
OS: Android 14
इस फोन का मुकाबला हाल ही में लॉन्च हुए रेडमी नोट 14 से होता है। इस फोन में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7025 अल्ट्रा प्रोसेसर दिया गया है। इसमें 45W चार्जिंग सपोर्ट वाली 5,110 mAh की बैटरी दी गई है। इसके 6 जीबी रैम और 128 जीबी वेरिएंट कीमत 17,999 रुपये है।