लॉन्च हुआ Vivo का नया 5G फोन

वीवो अपनी Y सीरीज के तहत नया स्मार्टफोन लेकर आया है। Vivo Y200+ के नाम से लॉन्च हुए फोन में फास्ट चार्जिंग सपोर्ट वाली 6000 mAh की बैटरी दी गई है। परफॉर्मेंस के लिए इसमें क्वालकॉम का प्रोसेसर लगाया गया है। इसे चाइना में कई वेरिएंट में लॉन्च किया गया है। फोन IP64 की रेटिंग से लैस है जो इसे पानी-धूल से सेफ रखती है।

वीवो ने चाइना में नया फोन लॉन्च किया है।
टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। Vivo ने हाल ही में चाइनीज मार्केट में Vivo Y200+ स्मार्टफोन लॉन्च किया है। फोन को कंपनी अफोर्डेबल सेगमेंट में लेकर आई है। इसमें क्या स्पेसिफिकेशन ऑफर किए गए हैं और लेटेस्ट फोन की कीमत कितनी है। आइए जानते हैं।

Vivo Y200+ स्पेसिफिकेशन
Vivo Y200+ में 6.68 इंच की LCD डिस्प्ले है, जिसका रिजॉल्यूशन 720×1608 पिक्सल और स्मूथ विजुअल के लिए 120Hz रिफ्रेश रेट है। डिस्प्ले 1000 निट्स की पीक ब्राइटनेस को सपोर्ट करती है। इसे ब्लू लाइट के लिए TUV रीनलैंड सर्टिफिकेशन और झिलमिलाहट को कम करने के लिए ग्लोबल DC डिमिंग की सुविधा मिली हुई है।

फोन में परफॉर्मेंस के लिए क्वालकॉम का स्नैपड्रैगन 4 जेन 2 प्रोसेसर लगाया गया है। इसे 12GB तक रैम और 512GB स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है। जरूरत के हिसाब से स्टोरेज को 1 टीबी तक एक्सपैंड भी किया जा सकता है। यह Funtouch OS पर रन करता है।

कैमरा सेटअप
कैमरा के लिहाज से देखें तो वीवो का नया फोन डुअल कैमरा सेटअप से लैस है। इसमें 50MP का अल्ट्रा-क्लियर प्राइमरी कैमरा और 2MP का डेप्थ सेंसर है। ये कैमरे नाइट मोड की मदद से लो लाइट में भी शार्प पिक्चर्स क्लिक कर सकता है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 5MP का सेंसर दिया गया है।

बैटरी और चार्जिंग
बैटरी और चार्जिंग की बात करें तो स्मार्टफोन 6000 mAh की बड़ी बैटरी के साथ आता है। इसे 44W फास्ट चार्जिंग की सुविधा भी मिली हुई है। यह सिंगल चार्जिंग में एक दिन आराम से चल सकता है। कंपनी ने दावा किया है कि इसे केवल 36 मिनट में 50 प्रतिशत तक चार्ज किया जा सकता है।

डिजाइन और ड्यूरेबिलिटी
बड़ी बैटरी होने के बावजूद vivo Y200+ सिर्फ 7.99mm की मोटाई के साथ एक स्लिम और एर्गोनोमिक डिजाइन बनाए रखता है। पानी और धूल से सेफ्टी के लिए इसे IP64 की रेटिंग मिली हुई है। वहीं, रॉक सॉलिड शॉक एब्जॉर्प्शन ड्यूरेबिलिटी के लिए दिया गया है। डिवाइस में 5G और डुअल स्टीरियो स्पीकर भी हैं जो 300% तक अल्ट्रा-हाई वॉल्यूम देने की क्षमता रखते हैं।

कीमत और उपलब्धता
वीवो Y200+ चाइनीज बाजार में बिक्री के लिए उपलब्ध हो गया है। इसे JD डॉट कॉम जैसे प्लेटफॉर्म से खरीदा जा सकता है।

8GB + 256GB: कीमत 1,099 युआन ($150)
12GB + 256GB: 1,299 युआन ($178)
12GB + 512GB: कीमत 1,499 युआन ($205)

फोन एप्रिकॉट सी, स्काई सिटी और मिडनाइट ब्लैक जैसे तीन कलर ऑप्शन में खरीदा जा सकता है।

Back to top button