LGBTQ+ के लिए लॉन्च हुआ लिंकडिन जैसा प्लेटफॉर्म

LinkedIn तो काफी लोकप्रिय प्रोफेशनल सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म है। इसे काफी लोग इस्तेमाल भी करते हैं। इस पर कोई पाबंदी भी नहीं है कि कौन इसे इस्तेमाल करेगा और कौन नहीं, लेकिन अलग-अलग कम्युनिटी के लोगों के लिए अलग-अलग मांग रहती है। अब LGBTQ+ कम्युनिटी की मांग को पूरा करते हुए Famm Connect नाम का प्रोफेशनल सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म लॉन्च हुआ है।

इसे कैट पेरेज और मरियाना जी रोगोलो कपल ने लॉन्च किया है। Famm Connect पर LGBTQ+ कम्युनिटी के लोग प्रोफेशनल तौर पर एक दूसरे से कनेक्ट हो सकेंगे। पेरेज और मरियाना भी इसी कम्युनिटी से आते हैं और उन्होंने इससे पहले Famm भी लॉन्च किया है जो कि एक LGBTQ+ मार्केटप्लेस है जिसपर कपड़े, घरेलू सामान, ब्यूटी प्रोडक्ट्स और सर्विसेज लिस्टेड हैं।

पेरेज और मरियाना उत्तरी कैलिफोर्निया से हैं और तीन साल के बच्चे के माता-पिता भी हैं। वे Famm Connect को अपने ई-कॉमर्स साइट का विस्तार मानते हैं। Famm Connect के संस्थापकों का कहना है कि यह एक ऐसा सुरक्षित मंच है जिसे LGBTQ+ पेशेवरों के लिए डिजाइन किया गया है, जहां वे नेटवर्क बना सकते हैं, मेंटर्स ढूंढ सकते हैं और भविष्य के व्यापारिक उपक्रमों पर सहयोग कर सकते हैं।

यह प्लेटफॉर्म LGBTQ+ समुदाय के सदस्यों के लिए एक प्रमुख सोशल नेटवर्क बनने का लक्ष्य रखता है, जिससे वे समान लक्ष्यों या रुचियों वाले अन्य लोगों के साथ आसानी से जुड़ सकें। इस एप में कई फीचर्स शामिल हैं, जैसे पोस्ट साझा करने और खोजने के लिए एक फीड, डायरेक्ट मैसेजिंग और कनेक्शनों को मैनेज  करने के लिए एक सेक्शन, हालांकि एप का इंटरफेस सीधा और सरल है, इसकी खासियत “Open to” टैग्स है। 

उपयोगकर्ता इन टैग्स को अपने प्रोफाइल में जोड़ सकते हैं ताकि यह स्पष्ट हो सके कि वे एप का उपयोग किस उद्देश्य से कर रहे हैं, जैसे कि कॉफी चैट के लिए तैयार होना, मेंटरशिप के अवसरों की तलाश करना, स्वयंसेवा करना आदि। जब उपयोगकर्ता अन्य सदस्यों से संपर्क करते हैं, तो ये टैग उनकी मंशा को स्पष्ट करने में मदद करते हैं।

Famm Connect फिलहाल इनवाइट ओनली है यानी जब तक कोई दूसरा आपको इनवाइट नहीं करेगा, तब तक आप इसे एप का इस्तेमाल नहीं कर सकते। फिलहाल यह आईओएस और एंड्रॉयड डिवाइस पर अमेरिका, कनाडा और ब्रिटेन में लाइव है।

Back to top button