भारत में लॉन्च हुई मर्सिडीज GLS Grand

विश्व की प्रमुख लग्जरी कार निर्माता कंपनी मर्सिडीज ने भारत में अपने फ्लैगशिप SUV GLS सीरीज की नई कार मर्सिडीज GLS Grand एडिशन लॉन्च कर दी है. पेट्रोल और डीजल दोनों वर्जन में उपलब्ध यह कार भारतीय ग्राहकों को ध्यान में रखकर उतारी गई है. कंपनी के दावों की मानें तो यह नई एसयूवी अपने ग्राहकों को फुल-साइज लग्जरी अनुभव देगी, क्योंकि SUV श्रेणी में यह कंपनी की बेहतरीन कारों में से एक है.

इसकी लॉन्चिंग के मौके पर मर्सिडीज बेंज-इंडिया के एमडी और सीईओ रोलैंड फोगर ने कहा कि पुणे में लॉन्च होने के साथ ही यह कार भारत में अपने सभी डीलर्स के पास ग्राहकों के लिए उपलब्ध होगी. उन्होंने कहा कि SUV श्रेणी में यह कार सबसे बेहतरीन यानी ‘S-Class of SUVs’ है. उन्होंने बताया कि यह कार जहां सुरक्षा मानकों पर सबसे खरी उतरेगी, वहीं लग्जरी सुविधाओं में भी यह अपने ग्राहकों को कभी निराश नहीं करेगी. इसके अलावा कार की सबसे बड़ी खासियत इसके लिए विकसित किया गया मोबाइल एप्लीकेशन है.

एंड्रॉयड फोन के लिए जहां ANDROID AUTO एप है, वहीं आईफोन के लिए विशेष तौर पर बनाया गया APPLE CarPlay है. इसे आप मोबाइल पर डाउनलोड कर फोन कर सकेंगे, मैसेज कर सकेंगे और गाने सुन सकेंगे. भारत में इस कार की एक्स-शोरूम कीमत 86.90 लाख रुपए होगी.

मर्सिडीज GLS Grand की यह है खासियत
– कार की हेडलाइट मौसम के हिसाब से खुद को बदलने में सक्षम है
– 90 किमी प्रति घंटे से ज्यादा की रफ्तार पर इसकी ‘डिप्ड बीम’ तकनीक एक्टिवेट हो जाएगी
– कुहासे के समय अच्छी दृश्यता के लिए इसमें फॉग लैंप फंक्शन तकनीक है
– 50.8 सेंटीमीटर के 10 स्पोक वाले अलॉय व्हील कार की खूबसूरती को और बढ़ाते हैं
– कार का इंटीरियर आपको ‘S-Class of SUVs’ का अनुभव और रोमांच महसूस कराएगा
– अंतरराष्ट्रीय सुरक्षा मानकों के तहत इस कार में 12 एयरबैग हैं
– कार में RSES यानी रियर सीट इंटरटेनमेंट सिस्टम भी लगाया गया है
– 7 इंच के दो हाई-डेफिनिशन स्क्रीन भी GLS Grand की विशेषता होगी

जापान को पछाड़ कच्चे स्टील के प्रोडक्शन में नंबर दो पर पहुंचा भारत

 

कार की तकनीकी विशेषताएं
– 4 व्हील ड्राइव वाली इस कार में 9-स्पीड ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन सिस्टम लगा है
– डायनामिक सेलेक्ट कंट्रोलर के 5 ऑप्शन हैं- कंफर्ट, स्पोर्ट, स्लिपरी, इंडीविजुअल और ऑफ-रोड
– इंटेलीजेंट लाइट सिस्टम को फुल एलईडी हेडलैंप्स सपोर्ट करेंगे
– पार्किंग पैकेज के अलावा 360 डिग्री पर काम करने वाला कैमरा

Back to top button