हंसते-हंसते पेट में हो जाएगा दर्द, जब पढ़ेंगे ये मजेदार जोक्स

सुबह-सुबह पत्नी ने कहा – जल्दी से न्यूजपेपर दो।
पति- तुम भी कितने पुराने ख्यालात की हो,
दुनिया कहां से कहां पहुंच गई और तुम न्यूज पेपर मांग रही हो।
यह लो मेरा टैबलेट।
पत्नी ने टैबलेट लिया और कॉकरोच पर दे मारा।
अब पति सदमे में है!
डॉक्टर- तुमने आने में देर कर दी।
बंता- क्या हुआ डॉक्टर साहब, कितना वक्त बचा है मेरे पास?
डॉक्टर- मर नहीं रहे हो, 6 बजे का अपॉइंटमेंट था 7 बजे आए हो…
संता – डॉक्टर साहब क्या आप मेरी बीमारी का पता लगा सकते हो?
डॉक्टर – हां आप की आखें बहुत कमजोर हैं?
संता – इतनी जल्दी आप को कैसे पता चल गया?
डॉक्टर – तुमने बाहर बोर्ड पर नहीं पढ़ा कि मैं जानवरों का डॉक्टर हूं।