ताजा रिपोर्ट: नोएडा में कोरोना वायरस के चौथे मामले की हुई पुष्टि, किया था इंडोनेशिया का दौरा

भारत में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 147 हो गई है। इस खतरनाक वायरस से देश तीन लोगों की मौत हुई है। इसके प्रसार को रोकने के लिए भाजपा ने आगले एक महीने तक किसी भी तरह के धरना प्रदर्शन से खुद को दूर रखने का फैसला किया है। वहीं, कोरोना वायरस के प्रकोप के बीच दिल्ली से सटे नोएडा में कोविड-19 का एक और मामला सामने आया है।

गौतम बुद्ध नगर जिले में जो शख्स कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है, वह हाल ही में इंडोनेशिया से लौटा था। नोएडा के अलावा, गुरुग्रमा में भी एक मामले की पुष्टि हो चुकी है। इस तरह से अब तक नोएडा में कोरोना वायरस के चार मामले सामने आ चुके हैं और देशभर में यह संख्या 147 पहुंच गई है।  गौतम बुद्ध नगर जिले के मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने एक बयान जारी कर कहा कि नोएडा के सेक्टर 41 में इंडोनेशिया से लौटे शख्स का कोरोना वायरस पॉजिटिव निकला है। उसका चार दिन पहले ही सैंपल लिया गया था। कोरोना से संक्रमित इस मरीज को रात में ही जीआईएमएस ग्रेटर नोएडा में भर्ती कराया गया है और उसके घर और उसके आस-पास के घरों को सैनिटाइज कराया गया है।

इसे भी पढ़ें: योगी सरकार का बड़ा… ऐलान कोरोना वायरस से नहीं पड़ेगा लोगों पर असर, अब अकाउंट में देगी पैसे

इससे पहले बीते शुक्रवार को नोएडा में कोरोना का पहला मामला सामने आया था। नोएडा के प्राइवेट फर्म में काम करने वाले एक व्यक्ति को कोरोना वायरस से पीड़ित पाया गया था। नोएडा के सीएमओ ने जानकारी दी थी कि नोएडा की एक प्राइवेट फर्म में काम करने वाले व्यक्ति में कोरोना के पॉजिटिव लक्षण मिले हैं। ये व्यक्ति फ्रांस और चीन से वापस आया था और दिल्ली का रहने वाला है।

वहीं, मंगलवार को नोएडा में एक महिला समेत दो मरीजों में कोरोना की पुष्टि हुई थी। महिला नोएडा के सेक्टर 100 में स्थित लोटस स्पेशिया सोसाइटी की है, जो हाल ही में फ्रांस से वापस आई है और 4 दिन से जिम्स के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती है। वहीं, दूसरा मरीज सेक्टर 78 के हाइड पार्क का है और वो भी आइसोलेशन वार्ड में भर्ती है।

कहां कितने मामले

दिल्ली में संक्रमण के अब तक 10 मामले सामने आए हैं, जिनमें एक विदेशी शामिल हैं जबकि उत्तर प्रदेश में एक विदेशी समेत 16 मामले दर्ज किए गए हैं। महाराष्ट्र में तीन विदेशियों समेत 41 मामले सामने आए हैं जबकि केरल में दो विदेशी नागरिकों समेत 27 मामले दर्ज किए गए हैं। कर्नाटक में कोरोना वायरस के 11 मरीज हैं। लद्दाख में संक्रमण के मामले बढ़कर आठ हो गए हैं और जम्मू-कश्मीर में इसकी संख्या बढ़कर तीन हो गई है। तेलंगाना में दो विदेशियों समेत पांच मामले सामने आए हैं। राजस्थान में दो विदेशियों समेत चार लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हैं। तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, ओडिशा, उत्तराखंड और पंजाब में एक-एक मामला सामने आया है। हरियाणा में 14 विदेशियों समेत 16 लोग संक्रमित हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button