साल की आखिरी मासिक शिवरात्रि के दिन शिवलिंग पर चढ़ाएं ये चीजें

प्रत्येक महीने के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि के दिन मासिक शिवरात्रि (Masik Shivratri 2024) का त्योहार मनाया जाता है। यह पर्व भगवान शिव और मां पार्वती को समर्पित है। धार्मिक मान्यता है कि इस दिन महादेव के संग मां पार्वती की उपासना करने से विवाह में आ रही बाधा दूर होती है। साथ ही वैवाहिक जीवन खुशहाल होता है।
मासिक शिवरात्रि के दिन शुभ मुहूर्त में भगवान शिव और मां पार्वती की पूजा-अर्चना करना उत्तम माना जाता है। हर माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि के दिन मासिक शिवरात्रि का व्रत किया जाता है। साथ ही श्रद्धा अनुसार गरीब और मंदिर में दान (Paush Masik Shivratri 2024 Daan) करना चाहिए। धार्मिक मान्यता है कि ऐसा करने से व्यक्ति को मनचाहा वर मिलता है और वैवाहिक जीवन हमेशा खुशहाल होता है। साथ ही पूजा के दौरान शिवलिंग (Shivling Puja Niyam) पर विशेष चीजों को चढ़ाना चाहिए। इससे भगवान शिव प्रसन्न होते हैं और सभी मुरादें पूरी करते हैं। चलिए इस आर्टिकल में जानते हैं कि मासिक शिवरात्रि के दिन शिवलिंग (Paush Masik Shivratri 2024 Upay) पर किन चीजों को अर्पित करना फलदायी साबित होता है।
शिवलिंग पर अर्पित करें ये चीजें
अगर आप जीवन में लंबे समय से किसी बीमारी का सामना कर रहे हैं, तो मासिक शिवरात्रि के दिन शिवलिंग की पूजा करें और शिवलिंग का दूध से अभिषेक करें। मान्यता है कि दूध चढ़ाने से रोगों से मुक्ति मिलती है और आरोग्य की प्राप्ति होती है।
जीवन को खुशहाल बनाए रखने के लिए पूजा के समय शिवलिंग पर घी अर्पित करना चाहिए। इससे व्यक्ति को शक्ति की प्राप्ति होती है और जीवन में खुशियों का आगमन होता है।
जीवन में सभी सुखों की प्राप्ति के लिए मासिक शिवरात्रि के दिन शिवलिंग पर इत्र अर्पित करना शुभ माना जाता है। इससे सुख-समृद्धि और धन में वृद्धि होती है।
मासिक शिवरात्रि के दिन शिवलिंग पर केसर चढ़ाने से मान-सम्मान में वृद्धि होती है और महादेव की कृपा सदैव बनी रहती है।
जीवन के दुख और संकट को दूर करने के लिए मासिक शिवरात्रि का दिन शुभ माना जाता है। शिवलिंग पर भांग और बेलपत्र चढ़ाने से सभी संकट दूर होते हैं। साथ ही कारोबार में वृद्धि होती है।
मासिक शिवरात्रि के दिन शिवलिंग पर धतूरा चढ़ाने से संतान सुख की प्राप्ति होती है। साथ ही शक्कर चढ़ाने से जीवन में सुख-समृद्धि बनी रहती है।
मासिक शिवरात्रि 2024 शुभ मुहूर्त
पंचांग के अनुसार, पौष महीने के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि की शुरुआत 29 दिसंबर को देर रात 03 बजकर 32 मिनट पर होगी और समापन 30 दिसंबर को सुबह 04 बजकर 01 मिनट पर होगा। ऐसे में वर्ष 2024 की अंतिम मासिक शिवरात्रि 29 दिसंबर को मनाई जाएगी।