बिग बॉस ओटीटी के शुरुआत ही कंटेस्टेंट्स के बीच पहले ही दिन हुई फाइट, दिव्या अग्रवाल ने प्रतीक सहजपाल को दी गाली
बिग बॉस ओटीटी की धमाकेदार शुरुआत हो चुकी है. करण जौहर इसे होस्ट कर रहे हैं. शो की शुरुआत मलाइका अरोड़ा के परफॉर्मेंस से हुई. शो में 13 कंटेस्टेंट्स हैं, जिनमें 7 फीमेल- दिव्या अग्रवाल, रिद्धिमा पंडित, शमिता शेट्टी, मुस्कान जट्टाना, नेहा भसीन, अक्षरा सिंह और उर्फी जावेद और 6 मेल- राकेश बापट, करन नाथ, प्रतीक सहजपाल, निशांत भट, मिलिंद गाबा और जीशान खान शामिल हैं.
बिग बॉस ओटीटी के पहले ही दिन कंटेस्टेंट्स प्रतीक सहजपाल और दिव्या अग्रवाल के बीच फाइट भी हुई. एंट्री के दौरान प्रतीक सहजपाल ने दिव्या अग्रवाल के साथ हुई एक पुरानी लड़ाई का खुलासा किया और थोड़ा अग्रेसिव दिखाई दिए. करण जौहर ने उन्हें शांत करवाया.
प्रतीक को दी गाली
हालांकि बाद में दिव्या अग्रवाल और प्रतीक सहजपाल के बीच बड़ी लड़ाई हुई. दोनों की लड़ाई हुई और दिव्या ने उन्हें बहन की गाली दी. इतना ही दिव्या ने प्रतीक को पिछली बार की तरह दोबारा टक्कर नहीं लेने की चेतावनी दी. प्रतीक और दिव्या के बीच किसी और रियलिटी शो में भी लड़ाई हुई थी.
पहले ही दिन नॉमिनेट हुईं दिव्या अग्रवाल
प्रतीक और दिव्या की लड़ाई को घर के सभी कंटेस्टेंट्स ने मिलकर शांत करवाया. शो की शुरुआत में करण जौहर ने सबी कंटेस्टेंट्स को टीम बनाने के लिए कहा था. शो में सभी ने अपने-अपने साथी को चुन लिया. लेकिन दिव्या अग्रवाल अकेले पड़ गईं, उन्हें कोई पार्टनर नहीं मिला. इसलिए वह अब पूरे हफ्ते के लिए नॉमिनेट हैं.
ओमंग कुमार ने किया डिजाइन
हर बार का तरह इस बार भी बिग बॉस का घर बेहतरीन तरीके से डिजाइन किया गया है. बताया जा रहा है कि फिल्ममेकर ओमंग कुमार ने बिग बॉस ओटीटी के घर को डिजाइन किया है. ईटाइम्स से बात करते हुए ओमंग कुमार ने बताया कि, इस बार बिग बॉस का घर बहुत सारे प्रिंट और रिबन के साथ जगमगाता हुए दिखेगा, जिससे ये कंटेस्टेंट को लिए छह हफ्तों के लिए कार्निवल जैसा दिखेगा. उन्होंने ये भी शेयर किया कि, घर में एक समकालीन प्यार होगा और इस बार पूरी तरह से अलग होगा.