आईटीबीपी में कॉन्स्टेबल जीडी स्पोर्ट्स कोटा भर्ती के लिए पंजीकरण की अंतिम डेट

आईटीबीपी ने कॉन्स्टेबल/जनरल ड्यूटी के 248 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया चालू है। आईटीबीपी ने इस भर्ती अभियान के लिए मेधावी खिलाड़ियों से आवेदन आमंत्रित किए हैं। गौरतलब है कि आवदेन करने का आज आखिरी दिन है। योग्य उम्मीदवार – recruitment.itbpolice.nic.in पर इसके लिए आवेदन कर सकते हैं।

कुल पद

आवेदन प्रक्रिया 13 नवंबर से शुरू हुई थी और आज पंजीकरण करने का आखिरी दिन है। भारत-तिब्बत सीमा पुलिस बल (ITBP) में स्पोर्ट्स कोटा के तहत कॉन्स्टेबल सामान्य ड्यूटी (Constable GD) के पदों पर योग्य उम्मीदवारों की भर्ती के लिए यह भर्ती अभियान चलाया जा रहा है।

आवेदन शुल्क व रिक्ति विवरण

पुरुष अनारक्षित, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 100 रुपये है। एससी, एसटी श्रेणियों के पुरुष उम्मीदवारों और सभी श्रेणियों की महिला उम्मीदवारों को शुल्क का भुगतान करने से छूट दी गई है।

पद का नामपुरुषों के लिए पदों की संख्यामहिलाओं के लिए पदों की संख्या
एथलेटिक्स (विभिन्न स्पर्धाओं के लिए)  27  पद15 पद
एक्वेटिक (विभिन्न आयोजनों के लिए)39 पद
अश्वारोही08 पद
खेल शूटिंग (विभिन्न आयोजनों के लिए)20 पद15 पद
मुक्केबाजी (विभिन्न आयोजनों के लिए)13 पद08 पद
फुटबॉल19 पद
जिम्नास्टिक12 पद
हॉकी07 पद
भारोत्तोलन (विभिन्न आयोजनों के लिए)14 पद07 पद
वुशु (विभिन्न आयोजनों के लिए)02 पद
कबडडी05 पद
कुश्ती (विभिन्न स्पर्धाओं के लिए)06 पद
तीरंदाजी (विभिन्न आयोजनों के लिए)04 पद07 पद
कयाकिंग04 पद
कैनोइंग06 पद
रोइंग02 पद08 पद
Back to top button