यंत्र इंडिया लिमिटेड अप्रेंटिसशिप भर्ती के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 30 नवंबर तक एक्सटेंड
रक्षा मंत्रालय के अंतर्गत आने वाले यंत्र इंडिया लिमिटेड (YIL) की ओर से आईटीआई एवं नॉन आईटीआई के तहत कुल 3883 रिक्त पदों पर भर्ती हो रही है। इस भर्ती में शामिल होने के लिए आवेदन की लास्ट डेट 21 नवंबर 2024 निर्धारित थी जिसे अब 30 नवंबर तक एक्सटेंड कर दिया गया है। ऐसे में जो अभ्यर्थी अभी तक किसी कारणवश आवेदन नहीं कर सके थे वे अब बढ़ाई गई तिथि तक फॉर्म भर सकते हैं।
एप्लीकेशन फॉर्म केवल ऑनलाइन माध्यम से YIL की ऑफिशियल वेबसाइट yantraindia.co.in पर जाकर भरा जा सकता है। इसके अलावा आप इस पेज पर दिए डायरेक्ट लिंक से भी फॉर्म भर सकते हैं।
10वीं एवं आईटीआई उत्तीर्ण अभ्यर्थी कर सकते हैं अप्लाई
अप्रेंटिस पदों पर आवेदन के लिए अभ्यर्थियों का मान्यता प्राप्त बोर्ड/ संस्थान से 10वीं उत्तीर्ण होना आवश्यक है और साथ ही संबंधित ट्रेड में एनसीवीटी या एससीवीटी सर्टिफिकेट प्राप्त किया हो। नॉन आईटीआई पदों पर आवेदन के लिए उम्मीदवारों को गणित और विज्ञान में से प्रत्येक में कम से कम 40 फीसदी अंकों और कुल न्यूनतम 50 फीसदी अंकों के साथ 10वीं पास होना चाहिए। इस भर्ती में भाग लेने के लिए अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु पदानुसार 14/18 वर्ष तय की गई है।
स्वयं भर सकते हैं फॉर्म
इस भर्ती में शामिल होने के लिए अभ्यर्थी स्वयं ही आवेदन कर सकते हैं। इससे आप कैफे के अतिरिक्त चार्ज से भी बच सकते हैं। आवेदन की स्टेप्स निम्नलिखित हैं-
एप्लीकेशन फॉर्म भरने के लिए सर्वप्रथम आधिकारिक वेबसाइट yantraindia.co.in पर विजिट करें।
वेबसाइट के होम पेज पर पहले न्यू रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें और मांगी गई डिटेल भरकर पंजीकरण कर लें।
इसके बाद अभ्यर्थी लॉग इन टू अप्लाई लिंक पर क्लिक करके अन्य डिटेल भरकर फॉर्म को पूर्ण कर लें।
अंत में अभ्यर्थी पूर्ण रूप से भरे हुए फॉर्म का एक प्रिंटआउट निकालकर अपने पास सुरक्षित रख लें।
कितना लगेगा शुल्क
इस भर्ती में आवेदन के साथ जनरल एवं ओबीसी वर्ग से आने वाले अभ्यर्थियों को 200 रुपये के साथ GST शुल्क का भुगतान करना होगा। इसके अलावा एससी, एसटी, महिला, पीडब्ल्यूडी, ट्रांसजेंडर वर्ग से आने वाले उम्मीदवारों को एप्लीकेशन फीस के रूप में 100 रुपये + GST शुल्क जमा करना होगा।