यूपी में पंचायत सहायक के 4821 पदों पर आवेदन की अंतिम तिथि

उत्तरप्रदेश पंचायतीराज विभाग आज 30 जून, 2024 को पंचायती सहायक पदों पर भर्ती के लिए आवेदन विंडो बंद कर देगा। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार जिन्होंने इन पदों के लिए अभी तक आवेदन नहीं किया है, वे तुरंत आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती के माध्यम से उत्तर प्रदेश की ग्राम पंचायतों में कुल 4821 सहायक/अकाउंटेंट- डाटा एंट्री ऑपरेटर के पदों को भरा जाएगा।

पात्रता मानदंड
शैक्षणिक योग्यता- इन पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10+2 (इंटरमीडिएट) उत्तीर्ण किया होना आवश्यक है और साथ ही उम्मीदवार का उसी ग्राम सभा का निवासी होना चाहिए जिस ग्राम सभा के लिए वो आवेदन कर रहा है।

आयु सीमा- आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 40 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। आरक्षित श्रेणी को उम्मीदवारों को ऊपरी आयु सीमा में छूट दी जाएगी।

कैेसे करें आवेदन?
सबसे पहले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट- panchayatiraj.up.nic.in.
अब वेबसाइट की होम पेज पर Latest Recruitment के लिंक पर क्लिक करें।
इसके बाद यूपी पंचायत सहायक सह डाटा एंट्री ऑपरेटर डीईओ भर्ती 2024 पर जाएं।
इसके बाद अगले पेज पर मांगी गई डिटेल्स से रजिस्ट्रेशन कर लें।
रजिस्ट्रेशन के बाद एप्लीकेशन फॉर्म भर लें।
आवेदन होने के बाद प्रिंट जरूर ले लें।

Back to top button