रेलवे में 1100+ अप्रेंटिस के पदों पर आवेदन का आज आखिरी मौका

पूर्वोत्तर रेलवे (NER) आज, 11 जुलाई को विभिन्न ट्रेडों में अप्रेंटिस के पद पर भर्ती के लिए ऑनलाइन पंजीकरण प्रक्रिया समाप्त करेगा। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार, जिन्होंने अभी तक आवेदन नहीम किया है, वे आधिकारिक वेबसाइट- Indianrailways.gov.in. का माध्यम से शाम 5.00 बजे तक आवेदन कर सकते हैं।

इस भर्ती अभियान का लक्ष्य पूर्वोत्तर रेलवे के विभिन्न विभागों में विभिन्न ट्रेडों में कुल 1104 अप्रेंटिस पदों को भरना है।

पात्रता मापदंड
आयु सीमा- इन पदों के लिए अर्हता प्राप्त करने के लिए उम्मीदवारों की आयु 12 जून 2024 को 15 वर्ष से अधिक और 24 वर्ष से कम होनी चाहिए। ऊपरी आयु सीमा में छूट लागू।

शैक्षिक योग्यता- उम्मीदवार को अधिसूचना जारी होने की तिथि पर न्यूनतम 50% अंकों के साथ हाई स्कूल/10वीं की निर्धारित योग्यता और अधिसूचित ट्रेड में आईटीआई उत्तीर्ण होना चाहिए।

आवेदन शुल्क
इन पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को प्रोसेसिंग शुल्क के रूप में 100 रुपये का भुगतान करना होगा। वहीं एससी/एसटी/दिव्यांग (पीडब्ल्यूबीडी)/महिला उम्मीदवारों को प्रोसेसिंग शुल्क के भुगतान से छूट दी गई है।


ऐसे करें आवेदन
सबसे पहले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट- ner. Indianrailways.gov.in. पर जाएं।
मुखपृष्ठ पर उपलब्ध ‘भर्ती’ पर क्लिक करें।
आरआरसी पर जाएं और ‘एक्ट अपरेंटिस ट्रेनिंग नोटिफिकेशन’ के लिए अधिसूचना पर क्लिक करें।
अप्रेंटिस भर्ती के लिए आवेदन लिंक पर क्लिक करें।
अब दस्तावेज अपलोड करके आवेदन शुल्क का भुगतान करें और सबमिट कर दें।
आवेदन पत्र डाउनलोड करें और भविष्य के संदर्भ के लिए एक प्रिंटआउट ले लें।

Back to top button