Amazon पर Great Republic Day Sale में OnePlus के प्रीमियम स्मार्टफोन्स में मिल रही बड़ी छूट

Amazon पर Great Republic Day Sale शुरू हो गई है, जो 15 जनवरी से लेकर 20 जनवरी तक चलेगी। इस सेल के दौरान अलग-अलग कैटेगरीज के ढेरों प्रोडक्ट्स बड़ी छूट पर मिल रहे हैं लेकिन सबसे ज्यादा डिस्काउंट स्मार्टफोन्स पर दिया जा रहा है। अगर आप OnePlus का नया स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है और SBI कार्ड के साथ अतिरिक्त छूट का फायदा मिल रहा है। आप OnePlus के ये प्रीमियम फोन्स सबसे सस्ते में खरीद सकते हैं। 

OnePlus 10 Pro 5G
कंपनी के सबसे पावरफुल स्मार्टफोन OnePlus 10 Pro 5G की कीमत 66,999 रुपये से शुरू होती है लेकिन SBI बैंक कार्ड्स और अन्य ऑफर्स के साथ इसे 55,999 रुपये के इफेक्टिव प्राइस पर खरीदा जा सकता है। इस स्मार्टफोन पर 18,000 रुपये से ज्यादा का एक्सचेंज डिस्काउंट भी मिल रहा है। प्रीमियम फोन में 6.7 इंच Fluid AMOLED डिस्प्ले के अलावा 80W SuperVOOC फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट भी दिया गया है। 

OnePlus 10T 5G
150W फास्ट चार्जिंग और 6.7 इंच हाई-रिफ्रेश रेट AMOLED डिस्प्ले वाले इस प्रीमियम फोन की कीमत 49,999 रुपये से शुरू होती है। हालांकि, बैंक ऑफर्स के साथ इसे सेल के दौरान 44,999 रुपये में खरीदने का मौका दिया जा रहा है। OnePlus 10T 5G पर करीब 18,000 रुपये तक का एक्सचेंज डिस्काउंट मिल रहा है। 4G iOS या 4G OnePlus फोन एक्सचेंज करने पर फ्लैट 5,000 रुपये की अतिरिक्त छूट मिल जाएगी।

OnePlus Nord 2T 5G
मिडरेंज सेगमेंट में यह स्मार्टफोन ग्राहकों को सेल के दौरान करीब 27,499 रुपये में खरीदने का मौका मिल रहा है, जबकि इसकी कीमत 28,999 रुपये से शुरू होती है। इस स्मार्टफोन में 6.43 इंच AMOLED डिस्प्ले के अलावा MediaTek Dimensity 1300 प्रोसेसर और 50MP कैमरा सेटअप दिया गया है। इस फोन पर 18,050 रुपये तक के एक्सचेंज ऑफर का फायदा भी ग्राहकों को दिया जा रहा है, जिसके बाद इसे 10,000 रुपये से कम में खरीदा जा सकता है।

OnePlus Nord CE2 Lite 5G
सबसे कम कीमत पर धांसू फीचर्स वाला वनप्लस फोन चाहिए तो इस मिडरेंज डिवाइस को खास ऑफर्स के साथ खरीदा जा सकता है। 19,999 रुपये कीमत वाले इस स्मार्टफोन को SBI कार्ड की मदद से 17,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। इसपर 17,600 रुपये तक का एक्सचेंज डिस्काउंट मिल रहा है और फोन में 64MP कैमरा के अलावा Qualcomm Snapdragon 695 प्रोसेसर और 33W SuperVOOC चार्जिंग का सपोर्ट मिलता है।

Back to top button