उदयपुर में होली से पहले घी फैक्ट्री पर बड़ी कार्रवाई, 1500 किलो नकली घी जब्त, संचालक गिरफ्तार

उदयपुर की DST पुलिस ने एक इनपुट के आधार पर बड़ी कार्रवाई करते हुए नकली घी का बड़ा जखीरा बरामद किया है। इस कार्रवाई में 1500 किलो से ज्यादा नकली घी जब्त किया गया, जबकि घी बनाने और बेचने वाले मुख्य आरोपी लोकेश जैन को गिरफ्तार कर लिया गया है। यह फैक्ट्री रीको इलाके में संचालित की जा रही थी। यहां कई नामी ब्रांड्स के खाली बॉक्स और डिब्बे भी बरामद हुए हैं।

नकली घी के कारोबार सूचना पर मौक़े पर पहुंची पुलिस ने खाद्य विभाग को सूचना दी, जिसके बाद सीएमएचओ के निर्देश पर फूड इंस्पेक्टर अशोक गुप्ता मौके पर पहुंचे और घी के सैंपल लिए। उदयपुर जिला स्पेशल पुलिस को सूचना मिली थी कि रीको क्षेत्र में नकली घी का बड़ा कारोबार चल रहा है। इसी सूचना के आधार पर पुलिस ने लोकेशन ट्रेस कर मौके पर दबिश दी। फैक्ट्री में अमूल, नोवा, सरस सहित कई बड़े ब्रांड्स के खाली पैकेट और डिब्बे पड़े मिले, जिनका इस्तेमाल नकली घी पैक करने में किया जा रहा था। मौके पर पहुंची स्वास्थ्य विभाग की टीम ने फैक्ट्री की जांच शुरू की और जब्त किए गए घी के सैंपल लैब टेस्ट के लिए भेजे हैं।

फूड इंस्पेक्टर अशोक गुप्ता ने बताया ने घी के सैंपल तो ले लिए गए हैं, लेकिन इसकी पुष्टि के लिए कम्पनी के प्रतिनिधियों से बात कर ली गई है, जिसमें आरोपी लोकेश जैन द्वारा असली घी में नकली घी मिक्स कर पैकिंग करने और मार्केट में बेंचने की बात सामने आई हैं। उदयपुर में होली से पहले हुई इस बड़ी कार्रवाई मे 1500 किलो नकली घी बरामद हुआ है।

कहां-कहां होती थी सप्लाई जांच शुरू
फिलहाल DST पुलिस और स्वास्थ्य विभाग की टीमें मौके पर मौजूद हैं और आगे की कार्रवाई कर रही हैं। इस फैक्ट्री से कितने समय से नकली घी का कारोबार चल रहा था और कहां-कहां इसकी सप्लाई होती थी, इसकी भी जांच की जा रही है। आरोपी से पूछताछ जारी है, और यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि इस नेटवर्क में और कौन-कौन शामिल हैं। आपको बता दें कि त्योहारों से पहले नकली घी बाज़ारो मे बिकना शुरू हो जाता है ऐसे मे पुलिस ने भी अपने ख़ुफ़िया तंत्र को सक्रिय कर दिया है वही स्वास्थ्य विभाग की टीमे भी लगातार कार्रवाई कर रही है। पुलिस का कहना है कि इस कारोबार मे कौन कौन शामिल है उसकी भी जांच की जा रही है।

बिक्री रोकना बड़ी चुनौती
यह मामला खाद्य सुरक्षा से जुड़ा एक गंभीर मुद्दा है। पुलिस और स्वास्थ्य विभाग द्वारा की जा रही इस कार्रवाई के बाद बाजार में इनकी बिक्री रोकना भी एक बड़ी चुनौती बना हुआ है। अब यह देखना होगा कि इस कार्रवाई के बाद क्या इन कारोबारियों पर नकेल कसी जा सकेगी या इन्हीं की तरह दूसरे कारोबारी और पनप जाएंगे।

Back to top button