घुसपैठियों पर दिल्ली पुलिस का बड़ा एक्शन, पांच बांग्लादेशियों को पकड़ा

दिल्ली पुलिस ने दिल्ली के अलग-अलग इलाकों से अवैध रूप से रह रहिए पांच बांग्लादेशियों को पकड़ा है। पुलिस ने अवैध रूप से रह रहे दो बांग्लादेशियों को सदर बाजार इलाके से पकड़ा है।

वहीं पुलिस ने बाकी तीन बांग्लादेशियों को बाहरी जिले से पकड़ा है। जानकारी के लिए बता दें कि यह सभी बांग्लादेशी अवैध रूप से भारत में रह रहे थे। इन्होंने अपने डॉक्यूमेंट भी बनवा रखे थे।

दिल्ली पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर एक बांग्लादेशी नागरिक मोहम्मद बिलाल को नई बस्ती, फिल्मिस्तान, सदर बाजार से हिरासत में लिया गया है।

तलाशी के दौरान उसके पास से एक भारतीय वोटर कार्ड बरामद किया गया। पुलिस ने कहा कि हम उसके वोटर कार्ड को रद्द करने तथा उक्त ईपीआईसी कार्ड जारी करने की प्रक्रिया की जांच के लिए कदम उठा रहे हैं।

इसके अलावा उसके बेटे मोहम्मद फारुख भी नई बस्ती दिल्ली में रहता है। उसकी उम्र लगभग 26 वर्ष की है जो बांग्लादेश का रहना वाला है। उसे भी हिरासत में लिया गया है।

Back to top button