लालू यादव को बड़ा झटका, राजद के पूर्व विधायक रणधीर सिंह ने थामा जदयू का दामन

बिहार में सारण जिले के महाराजगंज संसदीय क्षेत्र से पूर्व सांसद प्रभुनाथ सिंह के पुत्र और राष्ट्रीय जनता दल के पूर्व विधायक रंधीर सिंह मंगलवार को जनता दल यूनाइटेड (जदयू) में शामिल हो गए।

टिकट न मिलने से थे नाराज
बता दें कि छपरा विधानसभा क्षेत्र से रंधीर सिंह राष्ट्रीय जनता दल के टिकट पर चुनाव लड़ कर विधायक बने थे। उन्होंने वर्ष 2019 में राजद के टिकट पर महाराजगंज संसदीय क्षेत्र से चुनाव लड़ा था। उक्त चुनाव में भाजपा प्रत्याशी जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने उन्हें पराजित किया था। इस बार लोकसभा चुनाव की घोषणा के पूर्व से ही रंधीर सिंह राजद से टिकट मिलने के कन्फर्म होने के कारण लगातार महाराजगंज में आम मतदाताओं से मिलकर अपना प्रचार कर रहे थे। लेकिन इंडी गठबंधन में राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने महाराजगंज संसदीय क्षेत्र को कांग्रेस के कोटा में दिये जाने से रंधीर सिंह चुनाव लड़ने से वंचित हो गए।

वहीं, इसके बाद उन्होंने अपने समर्थकों के साथ अप्रैल माह के अंतिम सप्ताह में एक बैठक का आयोजन कर चुनाव लड़ने पर चर्चा की गई। जिसमें समर्थकों से मिले सुझाव पर उन्होंने जदयू की सदस्यता ग्रहण करने की बात कही थी।

Back to top button