पूरी रात जेल में करवटें बदलते रहे लालू प्रसाद यादव, पार्टी नेता हुए निराश


लालू से मिलने वाले निराश
लालू प्रसाद यादव से मिलने के लिए राजद के बड़े नेता रांची में डटे हुए हैं। रविवार की छुट्टी होने के कारण किसी भी आगंतुक को जेल के कैदी से नहीं मिलने दिया गया। वहीं सोमवार के दिन भी क्रिसमस की छुट्टी होने की वजह से लालू के मिलनेवालों को निराश होना पड़ेगा।
खबरें आ रही हैं कि आज लालू प्रसाद से झारखंड राजद नेता अन्नपूर्णा देवी, विधायक भोला यादव और अवध बिहारी चौधऱी मुलाकात कर सकेंगे। लेकिन तेजस्वी यादव की मुलाकात होगी या नहीं इस पर अभी भी सस्पेंस बना हुआ है।
जेल की सुरक्षा बढ़ी
उल्लेखनीय है कि लालू के आने के बाद जेल में सुरक्षा भी बढ़ा दी गई है। जेल में उच्च श्रेणी के कैदी के लिए कुल 10 डिवीजन वार्ड हैं। इस डिवीजन वार्ड में पहले से पांच कैदी थे। शनिवार शाम संख्या बढ़ कर आठ हो गई। बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद, पूर्व मंत्री जगदीश शर्मा और पूर्व विधायक आरके राणा भी इस वार्ड में हैं। पहले से यहां कांग्रेस के पूर्व विधायक सावना लकड़ा, पूर्व मंत्री राजा पीटर, पूर्व विधायक कमल किशोर भगत, झरिया के भाजपा विधायक संजीव सिंह कैद हैं।
कोर्ट का फैसला सबसे ऊपर
उधर, पटना में अपने आवास पर कुछ खास पत्रकारों से बात करते हुए राबड़ी देवी ने कहा कि कानून का फैसला सर्वोपरि होता है, ऐसे में हमें फैसला मानना ही होगा। राबड़ी ने कहा कि लालू बिहार की जनता की ताकत के साथ-साथ पार्टी की ताकत हैं। पार्टी के कार्यकर्ता और बिहार की जनता उनकी ताकत हैं। लालू के जेल जाने के बाद पहली बार मीडिया से बात करते हुए राबड़ी देवी ने कहा कि हम लोगों ने हमेशा की तरह अपना मनोबल ऊंचा रखा है। उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं से अपील की कि वे शांति बनाए रखें।
सबको यकीन था लालू प्रसाद बरी हो जाएंगे
राबड़ी देवी ने कहा कि मेरे परिवार के अलावा देश और बिहार की जनता को पूरा यकीन था कि लालू प्रसाद कोर्ट से बरी हो जाएंगे, लेकिन दुर्भाग्यवश ऐसा नहीं हो सका। लालू के स्वास्थ्य को लेकर चिंतित राबड़ी ने कहा कि इन दिनों लालू प्रसाद की तबियत खराब चल रही थी, लेकिन ऊपर वाला जो भी करेगा सही ही करेगा। उन्होंने कहा कि ऊपर वाले ने हमारे साथ कभी भी गलत नहीं किया।