जेल में बंद लालू ने ट्वीट कर पूछा- सोना को तपाया जाता है तो क्या होता है?

पटना। चारा घोटाले में सीबीआइ अदालत से दोषी ठहराए जाने के बाद रांची की होटवार जेल में सजा के स्वरूप का इंतजार कर रहे राजद प्रमुख लालू प्रसाद ने ट्वीट करके खुद को सोना बताया है। जेल जाने के बाद लालू का यह दूसरा ट्वीट है। इसके पहले उन्होंने सोशल मीडिया के प्लेटफार्म को इस्तेमाल करते रहने की सूचना दी थी।
लालू की गैरमौजूदगी में यह ट्वीट उनके कार्यालय की ओर से किया गया है। लालू ने कहा था कि अपने विचार या संदेश को अपने करीबियों के जरिए वह आमलोगों तक पहुंचाते रहेंगे। लालू ने ट्वीट में सवाल किया है कि सोना को तपाया जाता है तो क्या होता है?
लालू ने अपने ट्वीट के जरिए समर्थकों को संदेश देने की कोशिश की है कि जेल जाने से वे हतोत्साहित नहीं हैं। उन्होंने दार्शनिक अंदाज में कहा है- ‘सोने को तपाया जाता है तो उसका क्या होता है?’ लालू इस ट्वीट के जरिए अपने समर्थकों को भरोसा देना चाह रहे हैं कि अभी वह सोने की तरह तप रहे हैं। आगे खरा होकर बाहर आएंगे।