लालू ने जज से की शिकायत, कहा-जेल में ठंड लगती है, तो जज ने दी सलाह- तबला बजाइए

बहुचर्चित चारा घोटाले में बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव गुरुवार को रांची कोर्ट में पेश हुए। 950 करोड़ रुपये के घोटाले की सुनवाई के दौरान लालू यादव ने कोर्ट में अपना अनोखा अंदाज फिर अपनाते हुए जज से कहा कि उन्हें जेल में ठंड लगती है। इस पर जज ने भी चुटकी लेते हुए कहा कि तबला बजाया करिए ठंड दूर भाग जाएगी। इससे पहले दोषी ठहराने का फैसला देने वाले सीबीआई जज शिवपाल सिंह ने कहा कि राजद प्रमुख के समर्थकों ने उन्हें फोन किया। सीबीआई जज ने यह स्पष्ट नहीं किया कि उन्हें फोन करने वाले कौन लोग थे। जज ने सुनवाई के दौरान कहा कि वे शुक्रवार को यह फैसला करेंगे कि इस मामले में लालू समेत दोषी 16 लोगों को सजा का एलान वीडियो कांफ्रेंसिंग से किया जाएगा या फिर अदालत कक्ष में।

लालू ने जज से की शिकायत, कहा-जेल में ठंड लगती है, तो जज ने दी सलाह- तबला बजाइएइस पर लालू ने कहा कि वे अदालत में सजा सुनाए जाने के पक्ष में हैं और आश्वासन देते हैं कि इस दौरान उनकी पार्टी के कार्यकर्ता और समर्थक नारेबाजी नहीं करेंगे। जज ने लालू से कहा कि उन्होंने उनके सारे रिकॉर्ड का अध्ययन कर लिया है और उन्हें यकीन है कि अगर सतर्कता विभाग चौकस रहता तो यह घोटाला होता ही नहीं।

लालू पर फैसला आज
रांची। विशेष सीबीआई जज चारा घोटाले में लालू समेत 16 दोषियों को शुक्रवार को सजा सुनाएंगे। बृहस्पतिवार को सजा पर बहस हुई। सीबीआई के वकील ने सभी दोषियों को अधिकतम सजा दिए जाने का अनुरोध किया। जबकि लालू ने कहा कि उनकी उम्र को ध्यान में रखते हुए कम से कम सजा दी जाए। मालूम हो कि चारा घोटाले का यह मामला देवघर ट्रेजरी से 1990-94 के बीच 84.5 लाख रुपये की अवैध निकासी से संबंधित है। इस मामले में 16 आरोपियों को 23 दिसंबर को कोर्ट ने दोषी ठहराया था, जबकि  बिहार के पूर्व सीएम जगन्नाथ मिश्रा समेत छह को बरी कर दिया था। 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button