पेड़ से गिरे पत्तों से दिल्ली नगर निगम तैयार करेगा लाखों का ‘काला सोना’

पतझड़ में पेड़ से टूटकर गिरे पत्तों से दिल्ली नगर निगम का उद्यान विभाग लाखों रुपये का ब्लैक गोल्ड यानी कंपोस्ट खाद तैयार करेगा। निगम ने इस बार सीजन में करीब 285 क्विंटल पत्ते जुटाए हैं, जिससे करीब 350 क्विंटल कंपोस्ट खाद तैयार होगी। बाजार में इसकी कीमत लाखों रुपये होगी। उद्यान विभाग इस खाद का इस्तेमाल अपने पार्कों में पेड़ पौधों को हरा भरा करने के लिए करेगा। दिल्ली में जो लोग रूफ टॉप व बालकनी में गार्डनिंग करते हैं, वे भी निगम से सस्ती दर पर ये खाद खरीद सकते हैं।

एमसीडी का उद्यान विभाग मौजूदा समय पार्कों से निकलने वाली घास, पेड़-पौधों की पत्तियां और छोटी टहनियों से हर महीने भारी मात्रा में खाद तैयार कर रहा है। सभी 12 जोन के अलग-अलग पार्कों में सैकड़ों क्विंटल खाद तैयार हो रही है। इसका इस्तेमाल पार्कों को हरा-भरा बनाने के अलावा नए पौधे तैयार करने में हो रहा है। पूर्वी दिल्ली के 10 से ज्यादा पार्कों में कंपोस्ट खाद तैयार हो रही है। 

इसी तरह उत्तरी और दक्षिणी दिल्ली में भारी संख्या में पार्कों में कंपोस्ट बन रही है। इसमें खास बात यह है कि कंपोस्ट खाद तैयार करने में मामूली खर्च आ रहा है। पार्कों से निकलने वाले कूड़े को ढलाव घर पर पहुंचाने के लिए कर्मचारियों और ट्रांसपोर्ट पर खर्च होने वाले एमसीडी के लाखों रुपये हर महीने बच रहे हैं। पत्तों से कंपोस्ट तैयार करने के लिए निगम ने हाल ही में पांच नए कंपोस्टर स्थापित किए हैं।

पत्तों से अच्छी गुणवत्ता की बन रही खाद
घास और पत्तियों से अच्छी गुणवत्ता की खाद बनाई जा रही है। पत्तों के साथ हल्का गोबर-पानी का मिश्रण और 500 ग्राम केमिकल मिलाकर हर महीने सैकड़ों क्विंटल खाद आसानी से तैयार की जा रही है। एमसीडी के 12 जोन में 15400 से अधिक पार्क हैं, जिसमें करीब 200 पार्क इसे डीडीए से मिले हैं। उद्यान विभाग के कर्मचारी इन पार्कों की देखरेख करते हैं। साल भर पार्कों में घास कटाई, पेड़-पौधों की छंटाई होती है। यहां पेड़ से पत्तियां मौसम के हिसाब से टूटकर गिरती हैं। कई पार्कों में अधिक पेड़ हैं तो यहां पत्तियों का ढेर भी लगता है। इस बार पतझड़ के सीजन में गिरे पत्तों को 100 फीसदी खाद बनाने में उपयोग किया है।

पत्तों से उद्यान विभाग ने लाखों बचाए
निगम का उद्यान विभाग इस बार पतझड़ सीजन में गिरे पत्तों से करीब 350 क्विंटल कंपोस्ट खाद तैयार करेगा। एमसीडी की ओर से उसकी कंपोस्ट के लिए तय मामूली कीमत के हिसाब से भी यदि देखें तो इस खाद की कीमत करीब 1,75,000 रुपये आएगी, जबकि बाजार में इसकी कीमत और ज्यादा होगी। एमसीडी की कंपोस्ट खाद की कीमत करीब पांच रुपये प्रति किलो है। बाजार में इसकी कीमत 35-40 रुपये प्रति किलो है।

Back to top button