‘गोलमाल अगेन’ के बाद पहली बार अलग अंदाज में नजर आएंगे कुणाल खेमू

‘गोलमाल’ सीरीजट और ‘ढोल’ जैसी फिल्मों में अपनी एक्टिंग से सभी का दिल जीतने वाले एक्टर कुणाल खेमू जल्द ही वरुण धवन के साथ अपनी अगली फिल्म में नजर आएंगे। उनकी यह फिल्म एक मल्टीस्टारर फिल्म हैं। पता हो कि आखिरी बार कुणाल खेमू रोहित शेट्टी की फिल्म ‘गोलमाल अगेन’ में नजर आए थे।
खबरों की मानें तो कुणाल खेमू अब वरुण धवन की फिल्म ‘कलंक’ में नजर आएंगे। बताया जा रहा है कि फिल्म के निर्देशक अभिषेक वर्मन ने इसके लिए कुणाल खेमू से बहुत पहले ही बात कर ली थी। सूत्रों की मानें तो कुणाल खेमू ने फिल्म ‘कलंक’ के कुछ सीन शूट भी कर लिए हैं जो कि अभिषेक वर्मन को काफी पसंद भी आए हैं।
वहीं ‘कलंक’ के निर्देशक अभिषेक वर्मन ने कुणाल खेमू की तारीफ करते हुए कहा है- ‘वह काफी टैलेंटेड हैं। कुणाल ने जैसे ही कलंक के कुछ सीन शूट किए वह मुझे काफी पसंद आए हैं।’ वहीं कुणाल खेमू का मानना है कि ‘कलंक’ में काम करना उनके लिए बहुत ही खास बात है।
आपको बता दें कि ‘कलंक’ में वरुण धवन और कुणाल खेमू के अलावा माधुरी दीक्षित, संजय दत्त,आलिया भट्ट, सोनाक्षी सिन्हा और आदित्य राय कपूर भी अहम भूमिका में नजर आएंगे। फिल्म ‘कलंक’ 19 अप्रैल, 2019 को रिलीज होगी। फिल्म के निर्माता करण जौहर, साजिद नाडियावाला, हीरू यश जौहर और अपूर्व मेहता तथा सह निर्माता कंपनी फॉक्स स्टार स्टूडियोज है।