KBC2017 में अनामिका मजूमदार बनीं पहली करोड़पति, 1 Cr जीत क्विट किया शो

मुंबई। केबीसी-9 को उसका पहला करोड़पति मिल गया है। सोर्सेज के मुताबिक, जमशेदपुर की रहने वाली अनामिका मजूमदार इस सीजन की पहली करोड़पति कंटेस्टेंट बन गई हैं। अनामिका ने 1 करोड़ रुपए जीतने के बाद 7 करोड़ के जैकपॉट सवाल के लिए भी क्वालिफाई कर लिया था। हालांकि उन्होंने इसका जवाब दिए बिना ही शो से क्विट करना बेहतर समझा। बता दें कि अनामिका ने जैसे ही 1 करोड़ रुपए जीते तो अमिताभ यह कहते हुए उछल पड़े कि आप बन गई हैं इस सीजन की पहली करोड़पति। 

KBC2017 में अनामिका मजूमदार बनीं पहली करोड़पति, 1 Cr जीत क्विट किया शो

1 करोड़ के सवाल पर रोने लगी थीं अनामिका की मम्मी…

– अनामिका जब 1 करोड़ के सवाल पर पहुंचीं तो उनके पास कोई भी लाइफलाइन नहीं बची थी। यह जवाब उन्हें सिर्फ अपने प्रैक्टिकल नॉलेज के बेस पर देना था।
– इस दौरान अनामिका की मां रोने लगीं। वो नहीं चाहती थीं कि अनामिका बिना किसी लाइफलाइन के रिस्क लें और आगे यह गेम खेलें।
– हालांकि अनामिका ने बावजूद इसके रिस्क लिया और 1 करोड़ के सवाल का सही जवाब देकर इस सीजन की पहली करोड़पति बनने में कामयाब रहीं। यह एपिसोड अक्टूबर में ऑनएयर होगा।

कौन हैं अनामिका…

– जमशेदपुर की रहने वाली अनामिका शादीशुदा हैं और उनके दो बच्चे हैं। पेशे से वो एक सोशल वर्कर हैं और ‘फेथ इन इंडिया’ नाम से एनजीओ चलाती हैं। 
– इनाम जीतने के बाद अनामिका ने कहा कि वो यह पैसा अपने एनजीओ पर इन्वेस्ट करेंगी ताकि झारखंड के रूरल इलाकों में ज्यादा से ज्यादा काम किया जा सके।
– बता दें कि अपकमिंग एपिसोड में बैडमिंटन प्लेयर पीवी सिंधु भी आने वाली हैं। हाल ही में बिग बी ने सोशल मीडिया पर दोनों की फोटो पोस्ट करते हुए यह इन्फॉर्मेशन शेयर की है। 

ये भी देखें:- राज ठाकरे ने सरकार पर बोला हमला, पहले सुधारो रेल नेटवर्क फिर बुलेट ट्रेन की बात

इससे पहले बिरेश चौधरी ने जीते थे 50 लाख…

इससे पहले बिरेश चौधरी इस सीजन के पहले करोड़पति बनने से चूक गए थे। बिरेश शो में 1 करोड़ रूपए के सवाल का जवाब नहीं दे पाए थे और उन्होंने शो को 50 लाख जीतकर ही क्विट कर लिया था।

‘हू वॉन्ट्स टू बी अ मिलियनेयर’ की तर्ज पर बना केबीसी…

28 अगस्त 2017 से शुरू हुए इस शो की शुरुआत 2000 में हुई थी। यह अंग्रेजी गेम शो ‘हू वॉन्ट्स टू बी अ मिलियनेयर’ की तर्ज पर शुरू हुआ था। शो के 8 सीजन अमिताभ बच्चन, जबकि एक सीजन शाहरुख खान ने होस्ट किया है। शो ने कई कॉमन मैन्स को एक बड़ा प्लेटफॉर्म दिया और यही वजह है कि इसके कई विनर्स की लाइफ ही बदल गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button