दूसरा वनडे: कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल के सामने 118 पर ढेर हुई दक्षिण अफ्रीका

सेंचुरियन के स्पोर्ट्स पार्क में खेले जा रहे दूसरे वनडे में भारतीय स्पिनरों ने दक्षिण अफ्रीका को 118 रनों पर समेट दिया है। पहले वनडे की तरह दूसरे मैच में भी दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज एक बार फिर कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल को पार नहीं कर पाए। भारत के सफल स्पिन ट्विन ने मिलकर कुल 8 विकेट लिए। कुलदीप ने 6 ओवर में 20 रन देकर तीन विकेट लिए, वहीं चहल ने 8.2 ओवर में 22  रन देकर पांच विकेट हॉल पूरा किया। टीम इंडिया को सेंचुरियन वनडे में जीत हासिल करने के लिए 119 रन बनाने हैं।

टॉस जीतकर भारतीय कप्तान विराट कोहली ने पहले गेंदबाजी का फैसला किया, जिसे भारतीय गेंदबाजों ने एकदम सही साबित किया। स्पोर्ट्स पार्क की ये पिच जहां पहली पारी में 300 के करीबन रन बनते हैं, वहां बल्लेबाज एक-एक रन के लिए संघर्ष करते नजर आए। भारत को पहली सफलता 10वें ओवर में मिली, जब भुवनेश्वर कुमार की गेंद पर महेंद्र सिंह धोनी ने हाशिम आमला का शानदार कैच पकड़ा। हालांकि आमला फैसले से संतुष्ट नहीं दिखे थे लेकिन रीव्यू लेने के बाद भी अंपायर का फैसला आउट ही रहा। इसी के साथ धोनी ने वनडे में 399 डिसमिसल पूरे कर लिए हैं।

अंडर-19 कोच राहुल द्रविड़ को बीसीसीआई ने किया मालामाल, मिला ये गजब का ईनाम

दूसरे छोर पर लगातार चौके लगा रहे क्विंटन डी कॉक को 13वें ओवर में युजवेंद्र चहल ने हार्दिक पांड्या के हाथों कैच आउट कराया। दोनों सलामी बल्लेबा्जों के पवेलियन लौटने के बाद कप्तान एडन मारक्रम भी 8 रन बनाकर कुलदीप यादव का शिकार बने। यादव ने 14वें ओवर की पहली गेंद पर मारक्रम को आउट किया और फिर पांचवीं गेंद पर खतरनाक डेविड मिलर को भी शून्य पर चलता किया। इसके बाद दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाजी क्रम पूरी तरह बिखर गया। डेब्यू मैच खेल रहे खाया जोडो 25 रन बनाकर चहल की गेंद पर कैच आउट हुए। वहीं जेपी ड्युमिनी भी 25 रन बनाकर 29वें ओवर में चहल का शिकार बने। कुलदीप यादव ने कगीसो रबाडा को अगले ओवर में एलबीडबल्यू आउट किया।

क्रिस मॉरिस ने एक छोर के पारी को संभालने की कोशिश की लेकिन दूसरे छोर पर उन्हें साथ नहीं मिला। पुछल्ले बल्लेबाज मॉर्ने मॉर्केल, इमरान ताहिर भी सस्ते में आउट हो गए। 33वें ओवर में क्रिस मॉरिस को भुवनेश्वर के हाथों कैच आउट करा चहल ने अपना पांच विकेट हॉल पूरा किया। साथ ही मेजबान टीम को 118 पर ऑल आउट कर दिया।

 
 
 
Back to top button