विपक्षी दलों की बैठक को लेकर बीआरएस के नेता केटीआर राव ने साधा निशाना..

बिहार की राजधानी पटना में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में विपक्षी दलों की बैठक हो रही है। बैठक को लेकर भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) नेता केटीआर राव ने निशाना साधा है। केटीआर ने कहा कि हमारे देश में जो समस्याएं हैं उनके लिए कांग्रेस और बीजेपी जिम्मेदार हैं। इन मुद्दों पर देश के लोगों को एकजुट करना जरूरी है।

 बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में पटना में विपक्षी दलों की बैठक हो रही है। बैठक में जदयू, राजद, कांग्रेस, आम आदमी पार्टी, डीएमके, टीएमसी और एनसीपी के अलावा 15 से ज्यादा दल मौजूद है, लेकिन तेलंगाना के सीएम के चंद्रशेखर राव की पार्टी भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) ने इससे दूरी बनाई है।

बीआरएस नेता केटीआर राव ने विपक्षी दलों की बैठक को लेकर कांग्रेस पर निशाना साधा है। केटीआर ने कहा कि आज राजनीतिक दलों की एकता उतनी महत्वपूर्ण नहीं है, बल्कि देश में व्याप्त मुद्दों पर लोगों को एकजुट करना महत्वपूर्ण है। उन्होंने आगे कहा,आज हमारा देश जिन समस्याओं से जूझ रहा है उसके लिए कांग्रेस और भाजपा जिम्मेदार हैं। अगर राजनीतिक दल भाजपा या कांग्रेस को साथ लेकर एकजुट हो जाएंगे तो इससे देश का कोई भला नहीं होगा।

महाबैठक पर बीजेपी का तंज

उधर, बीजेपी नेताओं ने भी बैठक को लेकर तंज कसा है। केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा कि मैं विशेष रूप से कांग्रेस को सार्वजनिक रूप से यह घोषणा करने के लिए धन्यवाद देती हूं कि वे अकेले पीएम मोदी को नहीं हरा सकती है। ऐसा करने के लिए उन्हें दूसरों के समर्थन की आवश्यकता है।’

वहीं, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि आज पटना में फोटो सेशन चल रहा है। विपक्ष पीएम मोदी और एनडीए को चुनौती देना चाहते है। मैं उन्हें बताना चाहता हूं कि 2024 में पीएम मोदी 300 से ज्यादा सीटें जीतकर देश के प्रधानंमत्री बनेंगे।

Back to top button