KRK पर भड़की कंगना की बहन, कहा-तेरी औकात क्या है, सबके सामने…

बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत आज कल अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर काफी सुर्खियों में हैं। कुछ दिनों पहले ही कंगना ने ऋतिक रोशन और आदित्य पंचोली को लेकर कुछ बड़े खुलासे किए जिसके बाद से वो काफी सुर्खियों में आ गई हैं। इस विवाद पर कमाल आर खान यानी केआरके भी कूद पड़े थे। उन्होंने कंगना और उनकी बहन पर कमेंट किया था। जिसके बाद कंगना की बहन रंगोली ने उनपर पलटवार किया है।

KRK पर भड़की कंगना की बहन, कहा-तेरी औकात क्या है, सबके सामने...

रंगोली ने केआरके को झूठा बताते हुए उन्हें नाक रगड़ने के लिए कहा है। दरअसल, केआरके ने कंगना और रंगोली पर कमेंट करते हुए लिखा, ‘कंगना 2005 में आदित्य से मिली और उसकी फिल्म 2006 में रिलीज हुई थी? आपकी बहन 2003 में आदित्य से मिली थी और इसके लिए मेरे पास 5 सबूत हैं।’

केआरके के इस ट्वीट के बाद रंगोली भड़क गई और उन्होंने केआरके को गाली देते हुए अपनी बात का प्रूफ देने को कहा। रंगोली के कुछ ट्वीट्स के बाद केआरके ने कंगना की अपकमिंग फिल्म ‘सिमरन’ को लेकर ट्वीट कर लिखा, सिमरन बहुत ही बकवास फिल्म है और इस फिल्म को जेल में कैदियों को टॉर्चर देने के लिए दिखाई जा सकती है।

केआरके के इस ट्वीट के बाद रंगोली ने फिर भड़कते हुए केआरके को फिर करारा जवाब दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button