कास्टिंग काउच पर कृष्णा अभिषेक का विवादित बयान, कहा- खुद कांड कर ब्लैकमेल करती हैं लड़कियां

अक्सर टीवी की दुनिया में अपनी कॉमेडी से दर्शकों को एंटरटेन करने वाले कॉमेडियन कृ़ष्णा अभिषेक ने कास्टिंग काउच पर विवादित बयान देकर कॉन्ट्रोवर्सी पैदा कर दी है. आजतक की खबर के मुताबिक कृष्णा ने कास्टिंग काउच के मुद्दे पर बात करते हुए इसके लिए लड़कियों को जिम्मेदार ठहराते हुए सारा ठीकरा उनपर फोड़ा है. उनका कहना है कि बॉलीवुड में कास्टिंग काउच नहीं होता, ये सब ब्लैकमेलिंग का मामला है. लड़कियां पहले तो खुद कांड करती हैं फिर बाद में आरोप मढ़ती हैं.कास्टिंग काउच पर कृष्णा अभिषेक का विवादित बयान, कहा- खुद कांड कर ब्लैकमेल करती हैं लड़कियां

कृष्णा के विवादित बोल

एक इंटरव्यू में कॉमेडियन ने कास्टिंग काउच जैसे गंभीर मुद्दे पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा, कास्टिंग काउच जैसी कोई चीज नहीं होती है. फिल्म इंडस्ट्री में सबसे कम ये होता है. कॉर्पोरेट वर्ल्ड में कास्टिंग काउच ज्यादा होता है. हमेशा हमपर ही उंगलियां उठाई जाती हैं, क्योंकि हम लोग मीडिया में हैं.वे आगे कहते हैं, फिल्म इंडस्ट्री में कास्टिंग काउच नहीं ब्लैकमेलिंग होती है. पहले तो लड़कियां खुद कांड करती हैं फिर ब्लैकमेल करने लगती हैं. ये बिल्कुल गलत है. अगर ऐसा ही है तो कास्टिंग काउच कॉलेजों में भी होता है.कृष्णा ने सरोज खान के बयान पर भी कमेंट करते हुए कहा, जो उन्होंने कहा वो उनका नजरिया है. मैं उनसे सहमत नहीं हूं. आप किसी एक की गलती पर सभी को बुरा-भला नहीं कह सकते.देश में बढ़ती रेप की घटनाओं पर कॉमेडियन का कहना है कि ऐसे आरोपियों को इंडिया गेट पर लाखों की पब्लिक के हवाले कर देना चाहिए.

Back to top button