भूल भुलैया 3 के आने से कम नहीं हुआ अक्षय कुमार वाली ‘भूल भुलैया’ का क्रेज

सिनेमा की दुनिया में फिल्में तो बहुत रिलीज होती हैं, लेकिन क्लासिक कल्ट का खिताब कम ही फिल्मों के नसीब में होता है। अक्षय कुमार कभी कॉमेडी के दुनिया के राजा हुआ करते थे और भूल भुलैया (Bhool Bhulaiyaa) उनकी बेहतरीन फिल्मों में से एक है। 

हाल ही में, अनीस बज्मी निर्देशित भूल भुलैया 3 (Bhool Bhulaiyaa 3) रिलीज हुई है, जिसने लोगों को अक्षय कुमार वाली भूल भुलैया की याद दिला दी है। 17 साल पहले शुरू हुई फ्रेंचाइजी के तीसरा पार्ट की रिलीज के बावजूद आज भी पहली वाली फिल्म का क्रेज फैंस के बीच बरकरार है। यही नहीं, कार्तिक आर्यन स्टारर मूवी की रिलीज के बाद से ही 2007 की भूल भुलैया ओटीटी प्लेटफॉर्म पर ट्रेंड कर रही है।

मलयालम फिल्म की हिंदी रीमेक थी भूल भुलैया

टी-सीरीज के बैनर तले रिलीज हुई भूल भुलैया साल 1993 में आई मलयालम मूवी मणिचित्राथजु (Manichitrathazhu) का हिंदी रीमेक है। हिंदी फिल्म का निर्देशन प्रियदर्शन ने किया था। राजस्थान के जयपुर में शूट हुई फिल्म में लीड रोल अक्षय कुमार (डॉक्टर आदित्य), विद्या बालन (अवनी और मंजुलिका), शाइनी आहूजा (सिद्धार्थ), अमीषा पटेल (राधा), परेश रावल (बटुकशंकर), राजपाल यादव (छोटा पंडित) समेत कई सितारों ने अहम भूमिका निभाई थी।

भूल भुलैया की कहानी 

भूल भुलैया एक हॉरर, कॉमेडी और साइकोलॉजिकल ड्रामा है। फिल्म की कहानी एक हवेली से जुड़ी होती है, जहां मंजुलिका ने आत्महत्या की थी और फिर NRI सिद्धार्थ व उसकी पत्नी अवनी के आने के बाद हवेली में कुछ ऐसी घटनाएं होने लगती हैं जो पूरे परिवार को दंग कर देती है। आदित्य (अक्षय कुमार) हवेली आता है और रहस्य को सुलझाने की कोशिश करता है।

ओटीटी पर कहां देख सकते हैं भूल भुलैया?

भूल भुलैया जब सिनेमाघरों में आई थी तो इसे मिक्स रिव्यूज मिले थे। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा-खासा कारोबार किया था और यह 2007 की आठवीं हाइएस्ट ग्रॉसिंग फिल्म बन गई थी। शुरू में भले ही इस फिल्म को लेकर ज्यादा क्रेज नहीं था, लेकिन समय के साथ यह क्लासिक कल्ट बन गई और आज भी लोग इस फिल्म का आनंद लेते हैं।

इन दिनों भूल भुलैया 3 सिनेमाघरों में धमाल मचा रही है तो लोग अक्षय कुमार वाली भूल भुलैया को ओटीटी पर देख रहे हैं। इस वक्त ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स (Netflix) पर यह हॉरर कॉमेडी फिल्म टॉप 10 में ट्रेंड कर रही है। अभी तक फिल्म टॉप 10 में सातवें नंबर पर है। आप भूल भुलैया 2 भी इसी प्लेटफॉर्म पर देख सकते हैं।

Back to top button