2019 वर्ल्ड कप को लेकर कोहली ने की भविष्यवाणी- नंबर 4 पर बैटिंग के लिए इस खिलाड़ी को बताया परफेक्ट

कप्तान विराट कोहली ने कहा कि मिडिल ऑर्डर पर बल्लेबाजी करना हमेशा कनफ्यूजन भरा होता है। कोहली ने अगले साल होने वाले वर्ल्ड कप के लिए अजिंक्य रहाणे को चौथे नंबर का प्रबल दावेदार बताया । बता दें कि अगले साल वर्ल्ड कप इंग्लैंड में खेला जाएगा। कोहली ने बातचीत में कहा कि इसके लिए खिलाड़ियों का कोर ग्रुप तैयार है, और सिर्फ चौथे नंबर का ही मसला रहता है।

2019 वर्ल्ड कप को लेकर कोहली ने की भविष्यवाणी- नंबर 4 पर बैटिंग के लिए इस खिलाड़ी को बताया परफेक्ट

 

कप्तान कोहली ने कहा कि उन्होंने पिछले कुछ महीनों में कई विकल्प आजमाए हैं। वर्ल्ड कप से पहले बहुत सारी सीरीज और समय नहीं बचा है लिहाजा वे सारे विकल्प आजमा लेना चाहते हैं।

साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले वनडे में भारतीय टीम में हुए हैरान कर देने वाले बड़े बदलाव !

 

कोहली ने कहा कि वे पहले भी कह चुके हैं कि अजिंक्य रहाणे तीसरे सलामी बल्लेबाज हो सकते हैं, लेकिन वह वर्ल्ड कप 2015 में चौथे नंबर पर बल्लेबाजी कर चुके हैं तो वह लिहाजा चौथे नंबर के प्रबल दावेदार हैं। उन्होंने कहा ,’श्रेयस अय्यर और मनीष पांडे भी हैं लेकिन हम एक पक्ष ही नहीं देखना चाहते। 

 

कोहली ने कहा कि ये सिचुएशन पर डिपेंड करेगा कि उस देश में किसकी तकनीक टीम के लिए ज्यादा फायदेमंद साबित होगी। सभी ऑप्शन खुले हैं। निचले ऑर्डर का लगभग तय हो चुका है। कहा कि हार्दिक पंड्या, केदार जाधव और पूर्व कप्तान धोनी का तालमेल अभी ज्यादा अच्छा काम कर रहा है।

 

Back to top button