क्लीनस्वीप के बाद कोहली ने बताया क्यों ऋद्धिमान साहा की जगह ऋषभ पंत को मिला मौका
टीम इंडिया को न्यूजीलैंड के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज में 0-2 से क्लीनस्वीप झेलना पड़ा। इस सीरीज में दोनों मैचों में ऋद्धिमान साहा की जगह ऋषभ पंत को प्लेइंग इलेवन में मौका दिया गया, जिसको लेकर टीम मैनेजमेंट और कप्तान विराट कोहली की काफी आलोचना भी हुई। कप्तान विराट कोहली ने दूसरे टेस्ट के बाद ऋषभ पंत के सिलेक्शन के फैसले का बचाव किया है। पंत दोनों मैच मिलाकर कुल 60 रन ही बना सके, जिसमें 25 रन उनका बेस्ट स्कोर रहा।
दूसरे टेस्ट के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में विराट कोहली ने कहा, ‘हमने ऋषभ पंत को कई मौके दिए हैं, आपको यह देखना होता है कि सही समय पर किस खिलाड़ी को मौका देना है। मुझे नहीं लगता कि टीम में कोई भी खिलाड़ी ऐसा है जो अपनी जगह को हल्के में लेता है। यहां कोई ऐसा खिलाड़ी नहीं जो यह सोचकर खेलता है कि उसे हर मैच में खेलने का मौका मिलेगा। ऋषभ पंत ने काफी कड़ी मेहनत की है, तो हमने उन्हें इस सीरीज में मौका देने के बारे में सोचा। हमें लगा था कि वो इस सीरीज में अच्छा खेलेंगे, लेकिन एक यूनिट के तौर पर हमने बल्लेबाजी में अच्छा प्रदर्शन नहीं किया।’
इसे भी पढ़ें: लगातार 5वीं हार के बाद विराट कोहली को याद आए रोहित शर्मा, कही ये बात
‘रहाणे हमारे लिए अहम टेस्ट खिलाड़ी’
इस सीरीज में अजिंक्य रहाणे, चेतेश्वर पुजारा ने भी अच्छी बल्लेबाजी नहीं की, हालांकि कप्तान विराट ने किसी एक को खराब बल्लेबाजी के लिए दोषी नहीं ठहराया। उन्होंने कहा, ‘सबसे पहले रहाणे एक ऐसे बल्लेबाज रहे हैं, जो हमारे लिए टेस्ट क्रिकेट में काफी मजबूत रहे हैं। उन्होंने टीम के लिए कुछ शानदार पारियां खेली हैं। आपको यह भी देखना होता है कि किन बल्लेबाजों का औसत 40 से ज्यादा है। आप ऐसी किसी सीरीज में अगर रन नहीं बनाते हैं तो इसका यह मतलब नहीं कि आप खराब खिलाड़ी हैं।’
‘आप किसी एक पर निशाना नहीं साध सकते’
उन्होंने कहा, ‘ऑस्ट्रेलिया में खेली गई सीरीज में पुजारा ने जबर्दस्त बल्लेबाजी की थी। आप किसी एक पर निशाना नहीं साध सकते हैं। हमारा लक्ष्य होता है कि हम बड़ा स्कोर खड़ा करें, यह कुछ खिलाड़ी 50-60 रन बनाकर करें या एक खिलाड़ी 150 रन बनाकर, जैसा कि पुजारा ने ऑस्ट्रेलिया में किया था। हमारी टीम में हम एकजुट होकर खेलने पर विश्वास रखते हैं।’ टीम इंडिया की बल्लेबाजी इस सीरीज में काफी खराब रही और हार का सबसे बड़ा कारण भी रही। इस जीत के साथ न्यूजीलैंड ने आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में अपने नाम 180 प्वॉइंट्स कर लिए हैं। आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप प्वॉइंट टेबल में 360 प्वॉइंट्स के साथ टीम इंडिया टॉप पर बनी हुई है, जबकि न्यूजीलैंड तीसरे पायदान पर आ गया है। ऑस्ट्रेलिया 296 प्वॉइंट्स के साथ दूसरे पायदान पर है।