पीएम मोदी के हाथ में बंधे इस “काले धागे” का राज, जानकर आप भी रह जायेंगे सन्न

नरेन्द्र मोदी, एक ऐसा नाम जो आज के समय में  हर भारतवासी की जुबान है। देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का मैजिक इस कदर देश वाशियों पर छाया हुआ है की हर कोई उनके व्यक्तित्व से प्रेरणा लेना चाहता है|मोदी जी की लोकप्रियता सिर्फ भारत तक सिमित नहीं है बल्कि विदेशो में भी  मोदी जी ने अपना नाम रोशन किया है |ये बात बिल्कुल सत्य है की व्यक्ति अपने कर्मो के बल पर सफलता हासिल करता है लेकिन इसके साथ साथ किस्मत और इश्वर के प्रति आस्था  भी एक बड़ा योगदान देती है|

पीएम मोदी के हाथ में बंधे इस “काले धागे” का राज, जानकर आप भी रह जायेंगे सन्न अक्सर  हम लोग मोदी मैजिक की बात सुनते है या मोदी का जादू चल गया इस तरह की खबरे आती है लेकिन क्या आप जानते है की असल में मोदी मैजिक के पीछे किसका हाथ है| सूत्रों के मुताबिक जो बात सामने आ रही है उसके अनुसार मोदी के हाथ में बंधे  इस काले धागे में ही उनके करिश्माई व्यक्तित्व और मोदी मैजिक का रहस्य छिपा हुआ है।

आपको बता दे नवरात्रि के दौरान मोदी जी पुरे नव दिन का उपवास रखते है और पुरे विधि विधान से माँ की पूजा करते है इससे ये बात साफ़ हो जाती है की मोदी जी माँ दुर्गा के प्रति बहुत आस्था रखते है और जैसे की हम सभी जानते है की मोदी जी गुजरात के रहने वाले है जिसके कारण वह  उत्तर गुजरात के मेहसाणा जिले में स्थित टिंबा गांव के मां दुर्गा के  मंदिर में अक्सर जाया करते है और उनके हाथ में बंधा ये काला धागा इस मंदिर का प्रसाद है |इस मंदिर से मोदी जी की आस्था बहुत गहरी है क्योकि मोदी काफी दिनों से वो इस मंदिर में पूजा पाठ करने आते है |

अब तो मोदी जी के इस धागे का मैजिक देख कर कई भाजपा कार्यकर्ता भी अब अपने हाथ में इस मंदिर का काला धागा बांधने लगे हैं ताकि माँ दुर्गा का आशीर्वाद उनपर भी बना रहे | तो ये था मोदी के हाथो में बंधे इस काले धागे का राज जो उनकी आस्था से जुड़ा हुआ है |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button