जानें क्यों पीएम मोदी ने कहा हम कोरोना से बच गए, अभी ये सोचना ठीक नहीं…

चीन में वूहान शहर से दुनिया भर में फैले जानलेवा वायरस कोरोना से हमारे देश भारत में भी दहशत का माहौल है. इसी मामले को लेकर आज देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों को सम्बोधित किया. इस सम्बोधन में पीएम मोदी में ने जनता से अपील करते हुए जनता कर्फ्यू का पालन करने की बात कही.

उन्होंने कहा कि विश्व इस समय महामारी की चपेट में है। मुझे देशवासियों से एक हफ्ते का समय  चाहिए। हम कोरोना से बच गए, ये सोचना अभी उचित नहीं है। हमें बचाव के लिए खुद भीड़ में न जाने का संकल्प लेना होगा, इसके अलावा 60-65 वर्ष के बुजुर्ग भी कुछ सप्ताह आइसोलेट रहें। मेरी सभी से अपील है कि 22 मार्च को सुबह 7 बजे से रात 9 बजे तक जनता कर्फ्यू का पालन करें और लोगों को इसके संबंध में जागरुक करें।

पीएम मोदी ने देशवासियों से किया आग्रह, नवरात्रि पर करें ये काम ‘कोरोना’ से मिल सकता है छुटकारा

पीएम मोदी ने कहा की  हम कोरोना से बच गए, अभी ये सोचना ठीक नहीं; हमें बचाव के लिए खुद भी  संयम का प्रण लेना होगा. संकट के दौर में घबराएं नहीं, जरूरी चीजों को बेवजह इकट्ठा करने की आवश्यकता नहीं; जरूरी सामानों की आपूर्ति जारी रहेगी

Back to top button