जानिए साल में दो बार क्यों मनाई जाती है हनुमान जयंती

हनुमान जी का जन्म चैत्र माह की पूर्णिमा को मनाया जाता है। इस बार यह 31 मार्च, शनिवार को होगी। आखिर साल में दो बार क्यों मनाई जाती है उनकी जयंती।

ऐसी मान्यता है जब हनुमान जी माता अंजनि के पेट से पैदा हुए जब उन्हें जोर की भूख लग गई थी। तब उन्होंने सूर्य को फल समझ कर खाने के लिए दौड़े तभी उसी दिन राहू भी सूर्य को अपना ग्रास बनाने के लिए आया हुआ था लेकिन हनुमान जी को देखकर उन्होंने इसे दूसरा राहु समझ लिया। इस दिन चैत्र माह की पूर्णिमा होने से इस तिथि को हनुमान जयंती के रुप में मनाया जाता है।
दीपावली को भी मनाई जाती है हनुमान जयंती मनाई जाती है। माता सीता ने हनुमान जी की भक्ति और समर्पण को देखकर उनको अमरता का वरदान दिया। ऐसी माना जाता है कि यह दिन दीपावली का दिन था। इसलिए इस दिन को भी हनुमान जयंती के रुप में मनाया जाता है। इस दिन सिंदूर चढ़ाने से बजरंग बलि प्रसन्न होते हैं।