जानिए क्यों अनिल कपूर ने त्याग दिया अपना फोन, और रखी हैं ये पॉलिसी

फिल्म में अपने किरदार को जीने के लिए अनिल कपूर ज्यादा मेहनत करते हैं। इसके लिए हमेशा वह बेहतर कोशिशें करते हैं। अपनी अगली फिल्म ‘फन्ने खान’ में भी वह ऐसा ही कर रहे हैं। निर्माता राकेश ओमप्रकाश मेहरा की इस फिल्म में अनिल कपूर दिखाई देंगे। फिल्म में वह एक महत्वाकांक्षी गायक की भूमिका में दिखेंगे।

Anil-Kapoor

फिल्म में संघर्षशील और दुबले-पतले संगीतकार जैसा दिखने के लिए भी अनिल कपूर ने काफी मशक्कत की है। पूरे बीस दिन उन्होंने नमक और चीनी से दूरी बनाकर रखी, ताकि अपने किरदार में वह पूरी तरह ढल सकें।

बस इतना ही नहीं, अनिल ने आगे एक और बड़ा त्याग किया है। सैट पर उन्होंने नो-फोन पॉलिसी अपना रखी है। जी हां, अनिल कपूर ने सैट पर फोन बैन कर दिया है। ऐसा इसलिए, ताकि उनका ध्यान भटके नहीं और वह अपने किरदार को बेहतर तरीके से निभा सकें।

सूत्रों से मिली खबर के अनुसार, अपने किरदार पर पूरी तरह फोकस कर सकें, इसलिए अनिल कपूर फिल्म के सैट पर अपना फोन लेकर नहीं जाते। उन्हें लगता है कि अच्छी स्क्रिप्ट, अच्छा रोल, अच्छी टीम और हमारी मेहनत हमेशा रंग लाती है।

यह भी पढ़ें: महेंद्र सिंह धोनी की वजह से हुआ फेमस विराट कोहली का निकनेम चीकू

इस फिल्म में उन्हें यह सभी मिला है। वैसे देखने वाली बात यह भी है कि जहां कुछ फिल्म यूनिट यह पॉलिसी स्टार्स के ऊपर थोप देती हैं, ताकि सैट से फोटोज लीक न हों, वहीं अनिल कपूर ने खुद ही यह चुनाव किया है।

अनिल कपूर का कहना है कि फोन न लेकर जाने का फैसला काफी सोच-समझकर लिया गया है। जब से यह फैसला लिया है उसके बाद से एक सैकेंड के लिए भी मेरा ध्यान इधर-उधर नहीं जाता।

अनिल कपूर मानते हैं कि कलाकार जो किरदार निभा रहा होता है, उसके लिए शारीरिक तौर पर परिवर्तन करने के साथ-साथ मानसिक तौर पर भी फिट करना जरूरी है। हर किरदार एक जैसी कमिटमेंट मांगता है और मैं वही कर रहा हूं। बता दें कि इस म्यूजिकल फिल्म में ऐश्वर्या राय भी उनके साथ दिखाई देंगी।

Back to top button