National Film Award 2018: जानिए बॉलीवुड की किन किन सेलिब्रिटी को मिला नेशनल अवार्ड

भारतीय सिनेमा के सबसे खास अवॉर्ड्स माने जाने वाले नेशनल अवॉर्ड का इंतजार हर सितारे को रहता है। शुक्रवार दोपहर 65वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों का राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार कमेटी के चेयरमैन शेखर कपूर ने ऐलान कर दिया है। आईए जानते हैं इस साल बॉलीवुड के किन किन सेलिब्रिटी को नेशनल अवार्ड मिला।
दिवंगत अभिनेत्री श्रीदेवी को मॉम के लिए बेस्ट एक्ट्रेस का नेशनल अवॉर्ड मिला है। इस फिल्म में उन्होंने एक आम हाउस वाइफ का किरदार निभाया था जो अपनी बेटी के साथ हुई बदसलूकी का बदला लेने के लिए सारी हदों को पार कर देती हैं।
फिल्म ‘न्यूटन’ में शानदार अभिनय के लिए पंकज त्रिपाठी को स्पेशल अवॉर्ड से सम्मानित किया जाएगा। यह फिल्म छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित इलाके में फ्री ऐंड फेयर चुनाव करवाने के विषय पर आधारित है। फिल्म में उन्होंने एक असिस्टेंट कमांडेंट आत्मा सिंह का किरदार निभाया है।
फिल्म ‘इरादा’ के लिए अभिनेत्री दिव्या दत्ता को बेस्ट सपोर्टिंग अभिनेत्री का अवॉर्ड के नाम का ऐलान हुआ है।इस फिल्म में दिव्या ने पॉलिटिशन का किरदार निभाया है जो फिल्म की खलनायिका है। प्रदेश की भ्रष्ट मुख्यमंत्री के रोल में इस फिल्म में दिव्या दत्ता ने अपने किरदार को बखूबी से निभाया है।
दिवगंत अभिनेता विनोद खन्ना को दादा साहेब फाल्के नेशनल फिल्म अवॉर्ड के लिए चुना गया है। पिछले साल 27 अप्रैल को विनोद खन्ना का कैंसर के कारण 71 वर्ष की उम्र में निधन हो गया था।विनोद खन्ना ने 1968 में ‘मन का मीत’ फिल्म से बॉलीवुड में एंट्री की थी और उनकी आखिरी फिल्म 2007 में आयी ‘रिस्क’ थी।
इस साल के नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स की घोषणा कर दी गई है।3 मई 2018 को अवॉर्ड सेरेमनी आयोजित की जाएगी। विजेताओं को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद सम्मानित करेंगे। इस समारोह के दौरान साल 2017 में भारतीय सिनेमा में अहम योगदान देने वाली फिल्मों और उनसे जुड़े लोगों को सम्मानित किया जाएगा।