जानिए पति विराट की तारीफ में क्या बोलीं अनुष्का?

विराट कोहली की अगुवाई वाली टीम इंडिया ने शुक्रवार को इतिहास रच दिया। कोहली एंड कंपनी ने सेंचुरियन में खेले गए छठें वन-डे में दक्षिण अफ्रीका को 8 विकेट से रौंदा। इस जीत के साथ ही सीरीज 5-1 से भारत के पक्ष में रही। 205 रनों के लक्ष्य में कप्तान विराट कोहली ने अकेले 129 रनों की नाबाद पारी खेली। जिसके बाद उन्हें न सिर्फ ‘मैन ऑफ द मैच’ बल्कि ‘मैन ऑफ द सीरिज’ के खिताब से भी नवाजा गया।
विराट ने इस चमत्कारिक प्रदर्शन का क्रेडिट जहां अनुष्का को दिया तो अनुष्का भी हसबैंड विराट की तारीफ करने से खुद को नहीं रोक पाईं।
बता दें कि इसी आखिरी वनडे में जीत के बाद जिस वक्त क्रिकेट कमेंटेटर्स से लेकर फैन्स तक मैन ऑफ द सीरीज कोहली की तारीफ में जुटे थे तब वो इस शानदार कामयाबी का क्रेडिट अपनी पत्नी अभिनेत्री अनुष्का शर्मा के नाम कर रहे थे। जबरदस्त फॉर्म में चल रहे कोहली ने इसका श्रेय अपनी पत्नी और बॉलीवुड अभिनेत्री अनुष्का शर्मा को दिया था।

घर पर मैच का लुत्फ उठा रहीं अनुष्का ने सोशल नेटर्किंग साइट इंस्टाग्राम पर स्टोरी शेयर करते हुए 2 तस्वीरें पोस्ट की।
पहली तस्वीर जहां विराट कोहली के इस सीरिज में लगाए गए तीसरे शतक की तारीफ में हैं। तो अगली फोटो में अनुष्का टीम इंडिया को 5-1 से ऐतिहासिक सीरिज जीत की बधाई दे रही हैं।