जानिए सुबह बासी मुंह पानी पीने से शरीर में क्या होता है ?

पानी पीने से शरीर के कई रोग दूर हो जाते हैं, पानी आपके त्वचा के रोगों को भी दूर करता है और कई तरह से आपको स्वस्थ और निरोग रखने में भी सहायता करता है. पानी को अगर सुबह बासी मुंह पीया जाए तो इसके लाभ जानकर आपको भी अचंभा हो जाएगा. पानी हमारे जीवन के लिए बहुत जरुरी है, लेकिन क्या आपको यह पता है कि रोजाना सुबह बासी मुंह पानी पीने से जो हमारे मुंह में लार होती है वो पेट में जाकर कई रोगों से बचाता है.
आपको बता दें कि लार मुंह में बनने वाला एक ऐसा तरल है, जो एंटीसेप्टिक की तरह काम कर कई रोगों से बचाता है. तो चलिए बता दें आपको पानी को किस समय कितनी मात्रा में पीयें, पानी पीने की सही मात्रा आपके स्वास्थ्य को कितना अच्छा निखार सकती है इसे भी जान लिजिए.
बासी मुंह पानी पीने के फायदे !
- 98 प्रतिशत मानव लार 98 फीसदी पानी से बनी होती है, जबकि इसके शेष 2 प्रतिशत भाग में एंजाइम, बलगम, इलेक्ट्रोलाइट और जीवाणुरोधी यौगिक जैसे तत्त्व मौजूद होते हैं, लार से कई फायदे होते हैं.
- लार से कई रोगों का इलाज- एक्जिमा में सुबह उठकर करीब 1 माह तक लार लगाने से फायदा होता है.
- सोरायसिस में सुबह बासी मुंह की लार 6 माह से 1 वर्ष तक, जलने के निशान पर 1-2 माह व घाव पर 5-10 दिन तक लार लगाएं. हाथ-पैरों की अंगुलियों के बीच होने वाले फंगल इंफेक्शन पर इसे रोजाना लगाएं.
- आंख आने पर दो दिन तक व एलर्जी होने पर 2-3 माह तक आंखों में लार को काजल की तरह लगाएं, पेट की समस्या या कीड़े होने पर सुबह उठकर बासी मुंह पानी पीएं.
अधिक जानकारी के लिए देखें नीचे दी गई वीडियो. अगर किसी वजह से वीडियो न चले तो वीडियो देखने के लिए यहाँ क्लिक करें !