सुशांत की मौत के रहस्यों के हुए दो बड़े खुलासे जानिए क्यों कमजोर पड़ा…
सुशांत सिंह राजपूत की कथित आत्महत्या मामले में नए- नए खुलासे तो हर रोज हो रहे हैं लेकिन ऐसा कोई खुलासा अब तक नहीं हुआ है जिससे इस घटना के बारे में किसी को दोषी ठहराया जा सके। हालांकि इस मामले में दो नए खुलासे और हुए हैं।
एक है कि फिल्म निर्माता और निर्देशक संजय लीला भंसाली ने अपनी फिल्म ‘बाजीराव मस्तानी’ में सुशांत सिंह राजपूत को ही नहीं, बल्कि उनकी प्रेमिका अंकिता लोखंडे को भी लीड किरदार ऑफर किया था। वहीं, सुशांत के आत्महत्या स्थल पर पाए गए एक लाल बैग के रहस्य से भी पर्दा उठ गया है।
सुशांत के आत्महत्या मामले में जब पुलिस ने संजय से पूछताछ की थी तो उन्होंने बताया था कि उन्होंने सुशांत को अपनी फिल्म ऑफर की थी लेकिन उन्होंने खुद ही करने से मना कर दिया था। अब खबर मिली है कि भंसाली ने सुशांत को ही नहीं बल्कि अंकिता लोखंडे को भी इस फिल्म में एक गाना ऑफर किया था। भंसाली ने अंकिता के लिए एक लावणी नृत्य गीत तैयार किया था जो इस फिल्म का अहम हिस्सा था। लेकिन, अंकिता ने इस गीत को करने से मना कर दिया। फिर यह गीत भंसाली ने किसी और को देने की बजाय फिल्म से हटा ही दिया।
वहीं, सुशांत के आत्महत्या स्थल पर पाया गया एक लाल बैग कुछ दिनों पहले बहुत चर्चा में था। दरअसल, ठीक वैसा ही एक लाल बैग लोगों को सुशांत के करीबी दोस्त महेश शेट्टी के एक फोटो में दिखा था। अब पुलिस ने इस बैग का भी खुलासा कर दिया है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक यह बैग सुशांत की बड़ी बहन मीतू का है। इस बैग को मीतू सुशांत के पास आने के लिए अपने साथ ही लेकर आई थीं। इस बैग के चक्कर में ही सोशल मीडिया पर लोगों ने महेश को खूब उल्टा सीधा कह डाला।
बता दें कि सुशांत सिंह राजपूत को इस दुनिया को अलविदा किए हुए मंगलवार को पूरा एक महीना हो गया। पिछले महीने की 14 तारीख को उन्होंने अपने घर में कथित रूप से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। पुलिस इस मामले की गहराई से छानबीन कर रही है और अब तक लगभग तीन दर्जन लोगों से पूछताछ भी कर चुकी है। खबर यह भी है कि अगले 10 से 15 दिन में पुलिस इस केस की अंतिम रिपोर्ट भी सौंप देगी।