जानिए 11 अक्टूबर 2021 का राशिफल

आज के समय में लोग राशिफल देखते हैं और अपने दिन की शुरुआत करते हैं। ऐसे में आज हम लेकर आए हैं आज का यानी 11 अक्टूबर का राशिफल।

मेष- स्‍वास्‍थ्‍य बेहद अच्छा चल रहा है। रोजी-रोजगार में तरक्‍की भी कर रहे हैं मगर कुछ अपने लोग कुछ ऐसी बातें कर रहे हैं या सुनने में आ रहा है जिससे आपका मन थोड़ा बिगड़ेगा। प्रेम और कारोबार सही चल रहा है, आज कोई अच्छी खबर मिलने वाली है।

वृषभ- स्थिति ठीक है। कोई समस्या की बात नहीं है। थोड़ा डिस्‍टर्ब हो सकते हैं मगर आप संभाल लेंगे। निजात पा जाएंगे। प्रेम मध्‍यम है। व्‍यापारिक दृष्टिकोण से आप सही चल रहे हैं। महादेव की आराधना करते रहें।

मिथुन- जीवनसाथी की मदद प्राप्त होगी। रोजी-रोजगार में तरक्‍की करेंगे। चली आ रही समस्या दूर होगी। स्‍वास्‍थ्‍य करीब-करीब ठीक है। प्रेम एवं व्‍यापार की स्थिति बहुत अच्‍छी है।

कर्क- उर्जावान बने रहेंगे। सेहत में सुधार, प्रेम एवम कारोबार की स्थिति अच्‍छी है। शासन-सत्‍ता पक्ष की मदद प्राप्त होगी। कुल मिलाकर एक अच्‍छी स्थिति नजर आ रही है। अपनों का पूरा-पूरा साथ भी नजर आ रहा है।

सिंह- सेहत के मामले में सुधार के हालात है। प्रेम और संतान थोड़ा मध्‍यम चल रहा है। व्‍यापारिक दृष्टिकोण से ठीक चल रहे हैं। सूर्यदेव को जल दें।

कन्‍या- सेहत मध्‍यम है। थोड़ा चिड़चिड़ापन बना रहेगा आपमें। प्रेम के हालात ठीक चल रही है। व्‍यापारिक दृष्टिकोण से आप ठीक हैं। माताजी की पूजा-पाठ करे।

तुला- सेहत ठीक है मगर थोड़ा रक्‍तचाप अनियमित हो सकता है। इसका ध्‍यान रखें। भूमि, भवन, वाहन की खरीदारी संभव है। मां की सेहत में सुधार होगा। प्रेम एवं संतान की स्थिति मध्‍यम चल रही है।

वृश्चिक- भाग्‍य साथ देगा। रुका हुआ काम चल पड़ेगा। आहिस्ता-आहिस्ता अच्‍छी शुरुआत हो जाएगी आपकी। स्‍वास्‍थ्‍य ठीक-ठाक, प्रेम मध्‍यम है। आज कोई खुशखबरी मिलने वाली है, कारोबार अच्‍छा है। सफेद वस्‍तु पास रखें।

धनु- सेहत पर ध्‍यान दें। वाहन चलाते वक़्त सावधानी बरतें। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम है। प्रेम एवं व्‍यापार के हालत आपकी अच्छे रहेंगे। शिवमंदिर में जलाभिषेक करें अथवा सफेद वस्‍तु दान करें।

मकर- लिक्विड फंड में वृद्धि नजर आ रही है। अभी किसी को देने से बचें। थोड़ी प्रतीक्षा कर लें। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम है। प्रेम एवं व्‍यापार की स्थिति अच्‍छी नजर आ रही है।

कुंभ- पराक्रम रंग लाएगा। रोजी-रोजगार में कामयाबी मिलेगी। नए व्‍यवसाय से जुड़ी कुछ चीजें आरम्भ हो सकती हैं। सेहत पहले से बेहतर है। प्रेम मध्‍यम, व्‍यापार लगभग-लगभग ठीक चल रहा है। सफेद वस्‍तु का दान करें।

मीन- स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम है। प्रेम एवं कारोबार की स्थिति बहुत अच्‍छी है। कोई दिक्कत वाली बात नहीं नजर आ रही है। कुछ लिखने-पढ़ने का आरम्भ करना चाहते हैं तो विद्यार्थीगण आरम्भ कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button