यहां जानिए सख्त स्किन को कैसे बनाएं सॉफ्ट…
स्किन की रंगत चाहें कैसी भी हो लेकिन त्वचा का सॉफ्ट और बेदाग होना जरूरी है। अक्सर लोग शिकायत करते हैं कि उनकी स्किन काफी ज्यादा सख्त है और इसकी वजह उन्हें साबुन लगता है। लेकिन क्या वाकई में साबुन के कारण स्किन सख्त हो जाती है? आइए, इस आर्टिकल में जानते हैं इस सवाल का जवाब। साथ ही ये भी बताएंंगे की कैसे आप सख्त स्किन को सॉफ्ट बना सकती हैं।
क्या साबुन लगाने से स्किन सख्त होती है?
जी हां, साबुन लगाने से स्किन सख्त हो सकती है। साबुन में कठोर डिटर्जेंट होते हैं जो आपकी स्किन में नैचुरल तेलों को खत्म कर सकते हैं। दरअसल, स्किन की सतह पर मौजूद नैचुरल ऑयल के कारण त्वचा पर नमी बनी रहती है। अगर बार बार साबुन से त्वचा को साफ करते हैं तो ये नमी खत्म हो जाती है, जिसकी वजह से स्किन में सूखापन, जलन और सूजन जैसी समस्या हो सकती है।
सख्त स्किन को कैसे बनाएं सॉफ्ट
एक्सफोलिएटिंग क्लींजर को रूटीन में शामिल करें
केमिकल वाली चीजों को लगाने से बचें
एक अच्छे मॉइस्चराइजर का इस्तेमाल करें
रेटिनॉल भी मददगार है
सनस्क्रीन एप्लिकेशन के पर ध्यान दें
स्किन स्पेशलिस्ट की सलाह लें