जानिए कालसर्प दोष के प्रकार और किन उपायों को करने से मिलेगी मुक्ति

कालसर्प दोष के प्रकार

श्रावण मास के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि नाग पंचमी है। इस दिन नाग देवता की विधिवत पूजा करने का विधान है। इस दिन नाग देवता और सांपों की विधिवत पूजा करने के साथ दूध पिलाना शुभ माना जाता है।  ऐसा करने से कालसपर्प दोष से भी छुटकारा मिल जाता है। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, जिस व्यक्ति की कुंडली में कालसर्प दोष होता है उसे जिंदगी में किसी न किसी परेशानी का सामना करना पड़ता है। अधिक मेहनत करने के बावजूद रिजल्ट नहीं मिलता है, भलाई करने में बुराई मिलती है, विवाह में देरी होना, बनते काम बिगड़ जाना, साथ ही दुर्घटना होने की आशंका बनी रहती है। आइए जानते हैं कि नागपंचमी के दिन कौन से उपाय करने से कालसर्प दोष से निजात मिल जाएगी।

नाग पंचमी 2022 शुभ मुहूर्त

पंचमी आरंभ- 2 अगस्त 2022, मंगलवार को सुबह 5 बजकर 13 मिनट पर

पंचमी समाप्त- 3 अगस्त 2022, बुधवार को सुबह 05 बजकर 41 मिनट तक

पूजा का शुभ मुहूर्त- 2 अगस्त को सुबह 06 बजकर 05 मिनट से 08 बजकर 41 मिनट तक

ऐसे बनता है कुंडली में कालसर्प दोष

ज्योतिष शास्त्र में राहु का अधिदेवता काल है और केतु का सर्प। कुंडली में जब राहु और केतु के बीच में सभी ग्रह आ जाते हैं तब काल सर्प दोष लगता है। यह दोष 12 तरह का होता है। हर एक दोष का फल अलग-अलग मिलता है।

कौन-कौन से है 12 कालसर्प दोष

ज्योतिष शास्त्र में इन 12 कालसर्प दोष के बारे में बताया गया है जो अनंत कालसर्प दोष, कुलिक कालसर्प दोष, वासुकि कालसर्प दोष, शंखपाल कालसर्प दोष, पद्म कालसर्प दोष, महापद्म कालसर्प दोष, तक्षक कालसर्प दोष, कर्कोटक कालसर्प दोष, शंखनाद कालसर्प दोष, घातक कालसर्प दोष, विषाक्त कालसर्प दोष, शेषनाग कालसर्प दोष है।

कालसर्प दोष से मुक्ति पाने के उपाय

  • नागपंचमी के दिन श्रीसर्प सूक्त का पाठ करना चाहिए। इस पाठ को करने से कालसर्प दोष के साथ-साथ पितृदोष से भी मुक्ति मिल जाएगी।
  • नागपचंमी पर राहु तथा केतु के मंत्र का जाप करें। इससे भी कालसर्प दोष से निजात मिल जाएगी।
Back to top button