विडियो: जानिए किन्नर कैसे होते है गर्भवती, ये हैं हैरानी भरी सच्चाई…

किन्नर कैसे होते है गर्भवती ??? विडियो में जानिए हैरानी भरी सच्चाई:- इस संसार में एक ऐसा वर्ग भी रहता है जिसकी लोग उपेक्षा करते हैं. भगवान् ने इस संसार की रचना की है इस धरती पर रहने वाले सभी जीव जंतु और प्राणी का निर्माण भगवान् के द्वारा ही किया गया है, लेकिन भगवान के ही बनाये एक वर्ग को दुनिया अपनाने को तैयार नहीं है. और जिसे समाज सही नज़र से नहीं देखता है. आज भी इस दुनिया में ऐसे तमाम रहस्य सामने आते हैं जिनकी सच्चाई किसी के पास नहीं हैं स्वयं सांइन्स भी इसकी खोज में लगा हुआ हैं. लेकिन इनकी वास्तविकता से कोई भी परिचित नहीं हैं.

हाल ही में एक विडियो वायरल हुआ हैं इस विडियो में बताया गया है की क्या कोई किन्नर माँ बन सकती हैं या नहीं, ये प्रशन भी अभी रहस्य ही हैं, आज का समय आधुनिक विज्ञान का समय हैं प्राकृतिक रूप से किसी भी किन्नर का माँ बनना संभव नहीं है लेकिन विज्ञान की मदद से इसे संभव बनाया जाता हैं, किसी भी किन्नर को माँ बनने के लिए तमाम तरीके के मेडिकल टेस्ट से होकर गुजरना पड़ता है इसके बाद इनके अंदर भ्रूण को रख दिया जाता है जिसकी नियमित जांच की जाती हैं,

Video: लड़कियों ने सुहाग रात पर दिए पलंग तोड़ जवाब, सुनकर उड़ जायेंगे होस
ये प्रक्रिया बहुत ही जटिल होती हैं कई बार इस प्रक्रिया के दौरान कई किन्नरों की जान भी चली जाती हैं, किन्नर महिलाओं के भ्रूण के प्रत्यारोपित करने के बाद कई तरीके के खतरे बने रहते हैं क्योंकि इन महिलाओं के पास गर्भाशय नहीं होता हैं, इससे कभी कभी इनके जान पर भी खतरा बन आता हैं, लेकिन विज्ञान की मदद से किन्नर भी माँ बन सकते हैं, ज्यादातर किन्नर माँ इस लिए नहीं बनना चाहते हैं क्योंकि समाज में उनके बच्चों उचित नज़र से नहीं देखा जाता हैं,