जानिए ग्राम पंचायत अधिकारी भर्ती के लिए आवेदन कैसे करे

इस वैकेंसी के लिए अप्लाई करने वाले उम्मीदवारों को इंटरमीडिएट पास होना चाहिए। इसके अलावा अभ्यर्थी के पास कंप्यूटर में सी.सी. सी प्रमाणपत्र होना चाहिए। हालांकि अभ्यर्थी इस बात को न भूलें कि इस परीक्षा में केवल वही कैंडिडेट्स शामिल हो सकते हैं जिन्होंने यूपी पीईटी परीक्षा पास की हो। उत्तर प्रदेश प्रारंभिक अर्हता परीक्षा क्लीयर करने वाले ही इस एग्जाम के लिए

तमाम सरकारी नौकरी की तरह ही उत्तर प्रदेश ग्राम पंचायत अधिकारी भर्ती के लिए भी युवाओं के भीतर जबरदस्त क्रेज देखने को मिलता है। भारी संख्या में इस वैकेंसी के लिए कैंडिडेट्स अप्लाई करते हैं। इसी कड़ी में आज, हम आपको इस भर्ती परीक्षा से जुड़ी अहम जानकारी देने जा रहे हैं, जैसे- इस एग्जाम के लिए कौन आवेदन कर सकता है। इन पदों पर उम्मीदवारों का चयन कैसे किया जाता है। आइए डालते हैं इन सभी जरूरी बातों बातों पर एक नजर।

उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग कराता है परीक्षा 

यूपी में ग्राम पंचायत अधिकारी भर्ती का आयोजन उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (यूपीएसएसएससी), लखनऊ की ओर से किया जाता है। आयोग इस वैकेंसी के लिए परीक्षा का आयोजन करता है। इसके लिए UPSSSC की ओर से ऑनलाइन परीक्षा फॉर्म जारी किए जाते हैं। इसके बाद आवेदन प्रक्रिया समाप्त होने के बाद परीक्षा का आयोजन किया जाता है।

कौन कर सकता है आवेदन 

इस वैकेंसी के लिए अप्लाई करने वाले उम्मीदवारों को इंटरमीडिएट पास होना चाहिए। इसके अलावा, अभ्यर्थी के पास कंप्यूटर में सी.सी. सी प्रमाणपत्र होना चाहिए। हालांकि, अभ्यर्थी इस बात को न भूलें कि इस परीक्षा में केवल वही कैंडिडेट्स शामिल हो सकते हैं, जिन्होंने यूपी पीईटी परीक्षा पास की हो। उत्तर प्रदेश प्रारंभिक अर्हता परीक्षा क्लीयर करने वाले ही इस एग्जाम के लिए पात्र होते हैं। 

कैसे होता है चयन

UPSSSC की ओर से ग्राम पंचायत अधिकारी पदों के लिए आवेदन किए उम्मीदवारों के प्रारंभिक अर्हता परीक्षा 2022 के नॉर्मलाइज्ड स्कोर के आधार पर आयोग मुख्य परीक्षा का आयोजन करता है। इसके लिए अलग से नोटिफिकेशन जारी करके आवेदन मांगे जाते हैं। इसके बाद, मुख्य परीक्षा का आयोजन किया जाताा है।

Back to top button