जानिए 2021 में कितने पड़ रहे हैं सूर्य और चंद्र ग्रहण, जानें दिन और तारीख

साल 2021 शुरू होने में अब थोड़ा ही समय बाकी रह गया है. नया वर्ष ग्रहण के लिहाज से भी बेहद खास रहने वाला है. ज्योतिष के जानकारों का कहना है कि अगले साल दो चंद्र ग्रहण और दो सूर्य ग्रहण लगने वाले हैं. आइए आपको बताते हैं कि ये चारों ग्रहण कब लगेंगे और किन देशों पर इनका सबसे ज्यादा असर होगा.
2021 का पहला सूर्य ग्रहण- सबसे पहले बात करते हैं सूर्य ग्रहण. 2021 में कुल दो सूर्य ग्रहण लगने वाले हैं. पहला सूर्य ग्रहण साल के मध्य में यानी 10 जून 2021 को लगेगा. ये ग्रहण उत्तरी अमेरिका के उत्तरी भाग, यूरोप और एशिया में आंशिक, जबकि उत्तरी कनाडा, ग्रीनलैंड और रूस में पूर्ण रूप से दिखाई देगा. भारत में ये ग्रहण आंशिक रूप से दिखाई देगा.
2021 का दूसरा सूर्य ग्रहण– 2021 का दूसरा सूर्य ग्रहण 4 दिसंबर 2021 को लगेगा. इस ग्रहण का असर अंटार्कटिका, दक्षिण अफ्रीका, अटलांटिक के दक्षिणी भाग, ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अमेरिका में होगा. चूंकि भारत में इस सूर्य ग्रहण की दृश्यता शून्य होगी, इसलिए भारत में इसका सूतक काल भी प्रभावी नहीं होगा.
2021 का पहला चंद्र ग्रहण- 2021 का पहला चंद्र ग्रहण बुधवार, 26 मई 2021 को लगेगा. ये ग्रहण दोपहर करीब 02 बजकर 17 मिनट से शाम 07 बजकर 19 मिनट तक लगेगा. ये एक पूर्ण चंद्र ग्रहण होगा जो पूर्वी एशिया, ऑस्ट्रेलिया, प्रशांत महासागर और अमेरिका में पूर्ण चंद्र ग्रहण की तरह दृश्य होगा. भारत में ये महज एक उपच्छाया ग्रहण की तरह ही देखा जाएगा.
2021 का दूसरा चंद्र ग्रहण– 2021 का दूसरा और आखिरी चंद्र ग्रहण शुक्रवार, 19 नवंबर लगेगा. ग्रहण दोपहर को करीब साढ़े 11 बजे से शाम 05 बजकर 33 मिनट तक रहेगा. ये एक आंशिक चंद्र ग्रहण होगा जिसकी दृश्यता भारत, अमेरिका, उत्तरी यूरोप, पूर्वी एशिया, ऑस्ट्रेलिया और प्रशांत महासागर क्षेत्र में होगी.
2020 का आखिरी सूर्य ग्रहण- इस साल का आखिरी सूर्य ग्रहण 14 दिसंबर को लगने जा रहा है. यह साल का दूसरा और अंतिम सूर्य ग्रहण है. इस ग्रहण को खंडग्रास सूर्य ग्रहण माना जा रहा है. भारतीय समयानुसार ये ग्रहण शाम 07:03 से 15 दिसंबर को मध्यरात्रि यानी 12: 23 मिनट तक रहेगा. सूर्य ग्रहण की अवधि 5 घंटे की रहेगी.