KKR अब भी कैसे IPL 2025 Playoffs के लिए कर सकती क्वालीफाई? 

 कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम ने आईपीएल 2025 के 39वें मैच में गुजरात टाइटंस के हाथों 39 रन से हार का सामना किया। यह केकेआर की मौजूदा सीजन की पांचवीं हार रही। मौजूदा सीजन में वह 7वें पायदान पर है, जबकि गुजरात की टीम की ये छठी जीत रही और वह प्वाइंट्स में पहले स्थान पर है।

गुजरात से मिली हार के बाद केकेआर की टीम के लिए प्लेऑफ का रास्ता मुश्किल हो गया है। ऐसे में जानते हैं कैसे केकेआर अभी भी प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर सकती है?

KKR अभी भी कैसे कर सकती है IPL 2025 Playoffs के लिए क्वालीफाई?

गुजरात से मिली हार के बाद केकेआर की टीम को अगर प्लेऑफ में पहुंचना है, तो उसे अब अपने बाकी बचे हुए सभी 6 मैचों में जीत हासिल करनी होगी। अगर केकेआर की टीम अपने बाकी 6 मैचों में से पांच मैच भी जीत जाती है तब भी वह क्वालीफाई कर सकती है। उसके लिए उसका नेट रनरेट दूसरी टीम से बेहतर होना चाहिए।

अगर केकेआर की टीम 4 मैच भी अपने अब जीत जाती है, तो उसकी प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदें कम हो सकती है, लेकिन टूट नहीं सकती, क्योंकि ज्यादा-तर सीजन में देखने को मिला है कि टीमों ने 14 या 12 अंकों पर भी प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई किया है।

ऐसे में केकेआर की टीम आने वाले 4 मैच अगर जीत भी जाती है तो भी वह पूरी तरह से प्लेऑफ की रेस से बाहर हो जाएगी, ऐसा कहना अभी मुश्किल है। वहीं, केकेआर को अपना पक्का क्वालिफिकेशन चाहिए तो उसे 16 अंक तक पहुंचना होगा, जिसके लिए उसे अपने अगले 6 में से 5 मैच जीतने होंगे।

IPL Points Table 2025: गुजरात-केकेआर की जीत के बाद प्वाइंट्स टेबल का क्या हाल?

टीममैचजीतहारअंकनेट रन रेट
1. गुजरात टाइटंस86212+1.104
2. दिल्ली कैपिटल्स75210+0.589
3. आरसीबी 5310+0.472
4. पंजाब किंग्स85310+0.177
5. लखनऊ सुपर जायंट्स85310+0.088
6. मुंबई इंडियंस8448+0.483
7. कोलकाता नाइट राइडर्स8356+0.212
8. राजस्थान रॉयल्स8264-0.633
9. सनराइजर्स हैदराबाद7254-1.217
10. सीएसके8264-1.392
Back to top button