बिना कपड़ों के पेड़ पर चढ़ी किम कर्दाशियन, फोटो नेमचाया हंगामा

हॉलीवुड की फेमस एक्ट्रेस किम कर्दाशियन अक्सर अपनी बोल्डनेस को लेकर चर्चा में रहती हैं। हाल ही में उन्होंने ऐसा फोटोशूट करवा लिया जिससे लोगों ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया। किम ने ये फोटो अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की है।

बिना कपड़ों के पेड़ पर चढ़ी किम कर्दाशियन, फोटो नेमचाया हंगामा

अभी-अभी: यूपी में एक और बड़ा रेल हादसा, भगवान भरोसे यात्रियों की सुरक्षा

फोटो में किम नेकेड हैं और पेड़ पर चढ़ी हुई हैं। उन्होंने सिर्फ बूट पहने हुए हैं। किम की यह तस्वीर पहले वायरल हुई और फिर लोगों ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया। किम की ये फोटो लोगों को भद्दी लगी।

बिना कपड़ों के पेड़ पर चढ़ी किम कर्दाशियन, फोटो नेमचाया हंगामाफोटो को शेयर करते हुए किम ने लिखा, ‘So honored to have been photographed by Mert and Marcus for their book new book! 20 years in the making! It’s out Sept 7th #mertandmarcus @mertalas @macpiggott #taschen’बिना कपड़ों के पेड़ पर चढ़ी किम कर्दाशियन, फोटो नेमचाया हंगामा

अभी अभी: रक्षामंत्री बनते ही निर्मला सीतारमन ने उठाया सबसे बड़ा कदम, पाक समेत चीन के भी उड़े होश!

लोगों ने इस फोटो पर निगेटिव कमेंट करने शुरू कर दिए। एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा, ‘यह क्या‍! पेड़ से नीचे उतरो और कपड़े पहनो। जैकी का फोटोशूट बहुत क्लासी होता है लेकिन ये तो पोर्न है।’

किम की यह फोटो फोटोग्राफर मार्ट और मर्कस ने क्लिक की हैं। अपनी इस फोटो के लिए किम ट्विटर पर भी ट्रोल हुईं। यूजर ने चुटकी लेने के लिए किम कि तरह पेड़ पर कभी नंगे बच्चों को चढ़ा दिया तो किसी ने हाथी को पेड़ की टहनी पर बैठा दिया।
बिना कपड़ों के पेड़ पर चढ़ी किम कर्दाशियन, फोटो नेमचाया हंगामा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button