अभी-अभी: किम जोंग ने दी बड़ी धमकी – डरपोक हैं ट्रंप, देंगे सजा-ए-मौत

अमेरिका और उत्तर कोरिया की तनातनी यूएस प्रेसिडेंट डोनाल्ड ट्रंप के एशिया दौरे के बाद और बढ़ गई है। उत्तर कोरिया के अखबार में छपे संपादकीय में ट्रंप को सजा-ए-मौत दिए जाने की मांग की गई है। साथ ही, कोरियाई सीमा की यात्रा रद्द करने पर उन्हें डरपोक करार दिया गया है।

ट्रंप ने कठोर संदेश देते हुए कहा था कि वाशिंगटन उत्तर कोरिया से डरेगा नहीं, उन्होंने आगे कहा कि यदि किसी को अमेरिका पर और उसकी शक्ति और प्रण पर शक है तो वो हमारे अतीत को देख सकता है। हमारे अतीत को देखने के बाद मुझे पता है कि उनका शक बहुत समय तक नहीं रहेगा।