Google पर छाया महाकुंभ का खुमार, सर्च करते ही हो रहा चमत्कार

महाकुंभ भारत के लोगों के लिए एक बहुत बड़ा आयोजन है. देश के कोने-कोने से लोग इस महाकुंभ का हिस्सा बनने आ रहे हैं. उत्तरप्रदेश सरकार ने इसमें शामिल होने आए लोगों की सुविधा के लिए कई तैयारियां की है. वहीं लोकल लोग भी बाहरी लोगों की सुविधा का ध्यान रखते नजर आ रहे हैं. ऐसा नहीं है कि इस आयोजन की चर्चा सिर्फ भारत तक ही है. विदेशों से भी पर्यटक महाकुंभ का हिस्सा बनने आ रहे हैं.

हर बारह साल में आयोजित होने वाले इस महाकुंभ का खुमार अब गूगल पर भी चढ़ गया है. आज के समय में लोगों की लाइफ का बड़ा हिस्सा बन चुका है गूगल. जब भी लोगों को किसी चीज की जानकारी चाहिए होती है, वो तुरंत गूगल सर्च का सहारा लेते हैं. ऐसे में जब लोग गूगल पर महाकुंभ लिखकर सर्च कर रहे हैं तो उन्हें एक खास फीचर नजर आ रहा है.

झड़ने लगेगी पंखुड़ियां
महाकुंभ को लेकर गूगल ने भी तैयारी कर ली है. आप जैसे ही सर्च में जाकर महाकुंभ लिखेंगे, आपके स्क्रीन में ऊपर से गुलाब की पंखुड़ियां गिरने लगेगी. ये फीचर मोबाइल के साथ ही साथ लैपटॉप में भी दी गई है. इस इफेक्ट से स्क्रीन की खूबसूरती बढ़ रही है. लोगों को गूगल द्वारा महाकुंभ को दिया गया ये ट्रिब्यूट काफी पसंद आ रहा है.

Back to top button