अपहरण और फिरौती के आरोप में अपराध शाखा के नौ पुलिसकर्मियों पर मामला दर्ज

गुजरात सीआईडी (अपराध) ने अपराध शाखा की अमरेली इकाई के एक इंसपेक्टर समेत नौ पुलिस अधिकारियों पर एक बिल्डर को कथित रुप से अगवा करने , उनसे क्रिप्टोकरेंसी और नकदी ऐंठने को लेकर मामला दर्ज किया है.

पुलिस महानिदेशक (सीआईडी – अपराध) आशीष भाटिया ने गांधीनगर में कहा , ‘‘ सीआईडी ने इंसपेक्टर अनंत पटेल समेत अमरेली अपराध शाखा के नौ पुलिस अधिकारियों के खिलाफ अपराध दर्ज किया है और एक एसआईटी बनायी गयी है. अमरेली के दो पुलिस कांस्टेबलों बाबूभाई डेर और विजय वाधेर सहित तीन लोगों को पकड़ा गया है. ’’

राज्य सरकार के निर्देश पर सीआईडी (अपराध) ने फरवरी में जांच शुरु की थी क्योंकि उससे पहले सूरत के बिल्डर शैलेष भट्ट ने आरोप लगाया था कि नौ फरवरी को आरोपी पुलिसकर्मियों ने गांधीनगर के एक होटल के पास उन्हें अगवा कर लिया था.

20 सालों से बेटे को पिंजरे में रखता था पिता, फिर एक दिन…

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button